3.5 LAKH करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, 2404 शेयर ने जमके बरसाया पैसा
Hindi

3.5 LAKH करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, 2404 शेयर ने जमके बरसाया पैसा

4 दिन से शेयर बाजार में तूफानी तेजी
Hindi

4 दिन से शेयर बाजार में तूफानी तेजी

पिछले 4 दिनों से शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। 20 मार्च को सेंसेक्स 900 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 283 अंक बढ़कर बंद हुए।

Image credits: Freepik@dienfauh
408.48 लाख करोड़ पहुंचा BSE का कुल मार्केट कैप
Hindi

408.48 लाख करोड़ पहुंचा BSE का कुल मार्केट कैप

19 मार्च को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 405 लाख करोड़ था, जो 20 मार्च को 408.48 लाख करोड़ पहुंच गया। यानी एक ही दिन में निवेशकों की दौलत 3.48 लाख करोड़ बढ़ गई।

Image credits: Freepik@dienfauh
30 में से 27 Stock हरे निशान पर बंद
Hindi

30 में से 27 Stock हरे निशान पर बंद

BSE सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 3 लाल निशान पर। इंडसइंड बैंक 1.23% की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

तेजी के बावजूद इन शेयरों में दिखी गिरावट

इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर में 0.66% की गिरावट दिखी, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.15% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

सबसे ज्यादा तेजी इन Stocks में

सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल के शेयर में रही और ये 4.17% तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा Titan, TCS, HUL, Infosys के शेयर भी 1.47% से लेकर 3.47% तक उछलकर बंद हुए।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

सेंसेक्स के 2404 शेयर तेजी के साथ बंद हुए

20 मार्च को BSE एक्सचेंज में कुल 4145 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 2404 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, 1614 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

106 स्टॉक ने छुआ नया 52 वीक Low लेवल

इसके अलावा 127 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के फ्लैट बंद हुए। वहीं, 69 शेयरों ने कारोबार के दौरान नया 52 वीक हाई बनाया, जबकि 106 स्टॉक ने अपना नया लो लेवल टच किया।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik@PaullGallery

21 March : शुक्रवार को इन 10 STOCKS का बजेगा डंका! रखें नजर

रिस्क उठाओ, इनाम पाओ! इस गर्मी जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का शेयर

Top Loser: बढ़े बाजार इन 10 शेयरों ने रुलाया,सबसे ज्यादा टूटे ये Stock

केबल कंपनियों के शेयरों से फिर उठा धुआं! वजह बनी Adani ग्रुप की 1 खबर