पिछले 4 दिनों से शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। 20 मार्च को सेंसेक्स 900 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 283 अंक बढ़कर बंद हुए।
19 मार्च को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 405 लाख करोड़ था, जो 20 मार्च को 408.48 लाख करोड़ पहुंच गया। यानी एक ही दिन में निवेशकों की दौलत 3.48 लाख करोड़ बढ़ गई।
BSE सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 3 लाल निशान पर। इंडसइंड बैंक 1.23% की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना।
इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर में 0.66% की गिरावट दिखी, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.15% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल के शेयर में रही और ये 4.17% तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा Titan, TCS, HUL, Infosys के शेयर भी 1.47% से लेकर 3.47% तक उछलकर बंद हुए।
20 मार्च को BSE एक्सचेंज में कुल 4145 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 2404 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, 1614 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
इसके अलावा 127 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के फ्लैट बंद हुए। वहीं, 69 शेयरों ने कारोबार के दौरान नया 52 वीक हाई बनाया, जबकि 106 स्टॉक ने अपना नया लो लेवल टच किया।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।