ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टीसीएस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 5,230 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 47% ज्यादा है।
मिराए असेट शेयरखान ने ICICI बैंक के शेयर को खरीदने को कहा है। इस शेयर का टारगेट 1,550 रुपए दिया है। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,361 रुपए और लो लेवल 1,048 रुपए है।
गोदरेज कंज्यूमर शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म में 1,675 रु दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 50% ज्यादा है। शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,541 रुपए है।
शेयरखान Carborundum Universal के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 13 फीसदी ज्यादा है।
मिराए असेट शेयरखान ने Vinati Organics शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25 परसेंट तक ज्यादा है। शेयर का 52 वीक हाई 2331 रुपए है
जी एंटरटेनमेंट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA बुलिश हैं। इस शेयर पर Accumulate की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 170 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 105 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।