6 शेयर जो बना सकते हैं मालामाल, ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY
Hindi

6 शेयर जो बना सकते हैं मालामाल, ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY

1. TCS Share Price Target
Hindi

1. TCS Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टीसीएस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 5,230 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 47% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
2. ICICI Bank Share Price Target
Hindi

2. ICICI Bank Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने ICICI बैंक के शेयर को खरीदने को कहा है। इस शेयर का टारगेट 1,550 रुपए दिया है। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,361 रुपए और लो लेवल 1,048 रुपए है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
3. Godrej Consumer Share Price Target
Hindi

3. Godrej Consumer Share Price Target

गोदरेज कंज्यूमर शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म में 1,675 रु दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 50% ज्यादा है। शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,541 रुपए है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

4. Carborundum Share Price Target

शेयरखान Carborundum Universal के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 13 फीसदी ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5. Vinati Organics Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने Vinati Organics शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25 परसेंट तक ज्यादा है। शेयर का 52 वीक हाई 2331 रुपए है

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Zee Entertainment Share Price Target

जी एंटरटेनमेंट शेयर पर ब्रोकरेज फर्म CLSA बुलिश हैं। इस शेयर पर Accumulate की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 170 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 105 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

20% उछल बुलेट बने दो Stock, इन 10 शेयरों ने भी कराई बल्ले-बल्ले

सस्ता है पर अच्छा है: ₹200 का शेयर बना देगा मालामाल, बनेगा गेमचेंजर!

बेकाबू हुआ Gold! 1 तोला सोने का भाव ही उड़ा देगा होश

3.5 LAKH करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, 2404 शेयर ने जमके बरसाया पैसा