हर आदमी पर कितना है कर्ज? जानकर नहीं होगा यकीन
Hindi

हर आदमी पर कितना है कर्ज? जानकर नहीं होगा यकीन

OECD की रिपोर्ट
Hindi

OECD की रिपोर्ट

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की हाल में ही आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि दुनियाभर के सरकारी-कॉर्पोरेट बॉन्ड का बकाया मूल्य 2023 में 100 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है।

Image credits: Getty
दुनिया के हर आदमी पर कितना कर्ज
Hindi

दुनिया के हर आदमी पर कितना कर्ज

दुनिया की 800 अरब की आबादी के हिसाब से अगर इस रिपोर्ट को देखा जाए तो हर आदमी कर्जदार है। हर इंसान पर 100 रुपए से ज्यादा का कर्ज है।

Image credits: freepik
कर्ज लेना आसान नहीं
Hindi

कर्ज लेना आसान नहीं

OECD की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ते इंटरेस्ट रेट की वजह से कर्ज लेने वालों के लिए स्थिति अब कठिन होती जा रही है। ऐसे में सरकारों और कंपनियों को निवेश को प्रॉयरिटी देनी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

OECD मेंबर्स पर ब्याज

रॉयटर्स रिपोर्ट के अनुसार, 2021 से 2024 तक ब्याज लागत का GDP में हिस्सा 20 साल निचले स्तर से हाई पर पहुंच गया है।OECD मेंबर्स देशों में ब्याज भुगतान पर सरकारी खर्च GDP का 3.3% है

Image credits: freepik
Hindi

केंद्रीय बैंकों ने घटाया ब्याज दर

हाल में केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है, लेकिन उधारी लागत हाई बनी है। बढ़ती ब्याज दरों से लोन लागत में इजाफा हो रहा है जिससे कर्ज को मैनेज करना मुश्किल हो गया है है।

Image credits: freepik
Hindi

OECD का क्या है सुझाव

OECD का कहना है कि सरकारों और कंपनियों को उधारी रणनीतियों में बदलाव लाना चाहिए। तय करना चाहिए कि उधार ली गई राशि लॉन्ग टर्म ग्रोथ वाले निवेशों में लगाना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

OECD रिपोर्ट क्या कहती है

आर्थिक सहयोग और विकास संगठनकी यह रिपोर्ट साफ करती है कि ग्लोबल इकोनॉमिक स्टेबिलिटी के लिए जिम्मेदार डेब्ट मैनेजमेंट और प्रोडक्शन इंवेस्टमेंट में कर्ज का इस्तेमाल बेहद महत्वपूर्ण है

Image credits: Freepik
Hindi

कर्ज में किसकी कितनी हिस्सेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, OECD देशों के घरेलू सरकारी कर्ज में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2021 में 29% थी, जो 2024 तक बढ़कर 34% पहुंच गई है। घरेलू निवेशकों का हिस्सा 5% से 11% हो गया है

Image credits: Freepik

5 दिन से सरपट दौड़ रहा शेयर बाजार, जानें तेजी की 3 सबसे बड़ी वजह

इस PSU स्टॉक में पैसा लगाओ, मालामाल हो जाओ! सिर्फ ₹200 कीमत

Top Losers: सरपट दौड़ रहा बाजार, फिर भी फिसड्डी साबित हुए ये 10 Stock

6 शेयर जो बना सकते हैं मालामाल, ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY