Banking के Boss ! दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक, जिनके पास बेहिसाब दौलत
Hindi

Banking के Boss ! दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक, जिनके पास बेहिसाब दौलत

1. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC)
Hindi

1. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC)

नेटवर्थ- 6.898 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- चीन 

खासियत- यह दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है, जो अपनी मजबूत बैलेंस शीट और ग्लोबल फाइनेंसिंग पावर के लिए जाना जाता है।

Image credits: freepik
2. एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (ABC)
Hindi

2. एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (ABC)

नेटवर्थ- 6.212 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- चीन 

खासियत- चीन के ग्रामीण क्षेत्रों और एग्रीकल्चर ग्रोथ में अहम रोल निभाने वाला बैंक।

Image credits: freepik
3. चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (CCB)
Hindi

3. चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (CCB)

नेटवर्थ- 5.837 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- चीन 

खासियत- यह बैंक रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग और इंवेस्टमेंट फाइनेंसिंग में विशेषज्ञता रखता है।

Image credits: freepik
Hindi

4. बैंक ऑफ चाइना (BOC)

नेटवर्थ- 4.859 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- चीन 

खासियत- यह बैंक ग्लोबल लेवल पर बिजनेस और फॉरेन एक्सचेंज सर्विसेज के लिए फेमस है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. जेपी मॉर्गन चेज़ (JP Morgan Chase)

नेटवर्थ- 4.002 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- अमेरिका 

खासियत- अमेरिका का सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे पॉवरफुल इंवेस्टमेंट बैंक

Image credits: Freepik
Hindi

6. बैंक ऑफ अमेरिका (BoA)

नेटवर्थ- 3.261 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- अमेरिका 

खासियत- बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज में लीडिंग, जो ग्लोबल क्लाइंट्स को सर्विस देता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

7. HSBC

नेटवर्थ- 3.017 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- यूनाइटेड किंगडम 

खासियत- दुनिया के प्रमुख मल्टीनेशनल बैंकों में से एक, जो 60+ देशों में है।

Image credits: freepik
Hindi

8. BNP Paribas

नेटवर्थ- 2.814 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- फ्रांस 

खासियत- यूरोप का सबसे बड़ा बैंक, जो कॉर्पोरेट और रिटेल बैंकिंग में महारत रखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Mitsubishi UFJ Financial Group

नेटवर्थ- 2.631 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- जापान 

खासियत- जापान का सबसे बड़ा बैंक, जो इंटरनेशनल बैंकिंग सेक्टर में काफी अहम है।

Image credits: Freepik
Hindi

10. Crédit Agricole

नेटवर्थ- 2.403 ट्रिलियन डॉलर 

हेडक्वार्टर- फ्रांस 

खासियत- अमेरिका के सबसे टॉप बैंकों में से एक, जो इनोवेटिव फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सोर्स- Global Ranking

Image credits: Freepik

हर आदमी पर कितना है कर्ज? जानकर नहीं होगा यकीन

5 दिन से सरपट दौड़ रहा शेयर बाजार, जानें तेजी की 3 सबसे बड़ी वजह

इस PSU स्टॉक में पैसा लगाओ, मालामाल हो जाओ! सिर्फ ₹200 कीमत

Top Losers: सरपट दौड़ रहा बाजार, फिर भी फिसड्डी साबित हुए ये 10 Stock