24 मार्च से शुरू होने वाले हफ्ते में निवेशकों को कमाई के एक नहीं, कई मौके मिलने वाले हैं। इस वीक बाजार में 4 नए IPO खुल रहे हैं।
इसके अलावा इसी हफ्ते पहले से खुले 5 IPO की लिस्टिंग भी होना है। ऐसे में कमाई के लिए ये पूरा हफ्ता बेहद शानदार रहने वाला है। जानते हैं, कौन से 4 आईपीओ करेंगे एंट्री।
1- Desco Infratech IPO
कब से कब तक - 24 से 26 मार्च
प्राइस बैंड - 147 से 150 रुपए
लॉट साइज - 1000 शेयर
इश्यू साइज - 30.75 करोड़
लिस्टिंग डेट - 1 अप्रैल
कब से कब तक - 25 से 27 मार्च
प्राइस बैंड - 113 से 119 रुपए
लॉट साइज - 1200 शेयर
इश्यू साइज - 73.81 करोड़
लिस्टिंग डेट - 2 अप्रैल
कब से कब तक - 25 से 27 मार्च
प्राइस बैंड - 112 से 118 रुपए
लॉट साइज - 1200 शेयर
इश्यू साइज - 63.76 करोड़
लिस्टिंग डेट - 2 अप्रैल
कब से कब तक - 26 से 28 मार्च
प्राइस बैंड - 51 से 54 रुपए
लॉट साइज - 2000 शेयर
इश्यू साइज - 16.63 करोड़
लिस्टिंग डेट - 3 अप्रैल
24 मार्च
इस दिन दो आईपीओ की लिस्टिंग होना है। इनमें Divine Hira Jewellers और Paradeep Parivahan के IPO शामिल हैं।
27 मार्च को Grand Continent Hotels Limited के आईपीओ की लिस्टिंग होनी है।
28 मार्च को भी दो आईपीओ लिस्ट होंगे। इनमें Rapid Fleet Management Services और Active Infrastructures के IPO शामिल हैं।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।