हफ्ते का पहला ही दिन शेयर बाजार के लिए बेहतरीन साबित हुआ। 24 मार्च को सेंसेक्स जहां 1078 अंक उछला, वहीं निफ्टी में 308 अंकों की तेजी रही।
24 मार्च को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 418.49 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले 21 मार्च को ये 413.30 लाख करोड़ रुपए था।
यानी सोमवार 24 मार्च को निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 5.19 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। पिछले 6 कारोबारी सत्र से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हो रहा है।
बैंकिंग और IT शेयरों में भारी खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी और शानदार आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ।
छोटे-मझौले शेयरों में भी शानदार तेजी रही। BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.32% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17% की बढ़त के साथ बंद हुए।
BSE सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए। इसमें NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.51% की तेजी देखी गई।
इसके अलावा कोटक महिन्द्रा बैंक, SBI, टेक महिन्द्रा और पावरग्रिड के शेयर 3.27 प्रतिशत से लेकर 4.50% की बढ़त के साथ बंद हुए।
BSE सेंसेक्स के सिर्फ 7 शेयर ही लाल निशान पर बंद हुए। इनमें Titan का शेयर 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना।
इसके अलावा इंडसइंड बैंक, जोमैटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में 0.46% से लेकर 2.42 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।