1 झटके में निवेशकों ने छापे 5.19 LAKH करोड़, क्यों मेहरबान हुआ बाजार
Hindi

1 झटके में निवेशकों ने छापे 5.19 LAKH करोड़, क्यों मेहरबान हुआ बाजार

24 मार्च को सेंसेक्स-निफ्टी की शानदार उड़ान
Hindi

24 मार्च को सेंसेक्स-निफ्टी की शानदार उड़ान

हफ्ते का पहला ही दिन शेयर बाजार के लिए बेहतरीन साबित हुआ। 24 मार्च को सेंसेक्स जहां 1078 अंक उछला, वहीं निफ्टी में 308 अंकों की तेजी रही।

Image credits: iStock
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का M-कैप 418.49 लाख करोड़
Hindi

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का M-कैप 418.49 लाख करोड़

24 मार्च को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 418.49 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले 21 मार्च को ये 413.30 लाख करोड़ रुपए था।

Image credits: freepik
एक ही दिन में निवेशकों की दौलत 5.19 लाख करोड़ बढ़ी
Hindi

एक ही दिन में निवेशकों की दौलत 5.19 लाख करोड़ बढ़ी

यानी सोमवार 24 मार्च को निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में 5.19 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। पिछले 6 कारोबारी सत्र से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हो रहा है।

Image credits: Wikimedia Commons
Hindi

क्यों आई बाजार में तेजी

बैंकिंग और IT शेयरों में भारी खरीदारी, विदेशी निवेशकों की वापसी और शानदार आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त

छोटे-मझौले शेयरों में भी शानदार तेजी रही। BSE का मिडकैप इंडेक्स 1.32% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17% की बढ़त के साथ बंद हुए।

Image credits: freepik
Hindi

BSE के 30 में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद

BSE सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए। इसमें NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.51% की तेजी देखी गई।

Image credits: freepik
Hindi

इन 5 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

इसके अलावा कोटक महिन्द्रा बैंक, SBI, टेक महिन्द्रा और पावरग्रिड के शेयर 3.27 प्रतिशत से लेकर 4.50% की बढ़त के साथ बंद हुए।

Image credits: freepik
Hindi

BSE के 7 शेयर लाल निशान पर बंद

BSE सेंसेक्स के सिर्फ 7 शेयर ही लाल निशान पर बंद हुए। इनमें Titan का शेयर 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना।

Image credits: freepik
Hindi

इन 5 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

इसके अलावा इंडसइंड बैंक, जोमैटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में 0.46% से लेकर 2.42 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

Image credits: freepik

25 March : शेयर बाजार में तूफान ला सकते हैं ये 8 Stocks, तैयार रहें!

क्या होगा अगर आप बिसलेरी का 1 लीटर पानी प्लेन में लेकर चले जाएं?

Top Losers: बाजार में धुआंधार तेजी, फिर भी इन 10 शेयरों का मीटर डाउन

पैसे का पहाड़ खड़ा करेगा PSU Bank Stock! कीमत ₹100 के अंदर