रेल विकास निगम लिमिटेड 115.79 करोड़ रुपए की सेंट्रल रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। 24 मार्च को शेयर 3.25% बढ़कर 373.10 रुपए पर बंद हुआ।
NHPC ने हिमाचल प्रदेश में Parbati-II HE प्रोजेक्ट यूनिट 2 का ट्रायल रन पूरा कर लिया है।बाकी 3 यूनिट्स का ट्रायल रन 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो सकता है। सोमवार को शेयर 83.65 रु पर बंद
HCL Tech ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि वेस्टर्न यूनियन ने एचसीएल टेक के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है, जिससे AI बेस्ड प्लेटफॉर्म ऑपरेटिंग मॉडल में बदलाव हो।
हुंडई मोटर को भारत में टूलिंग सेंटर के लिए 694 करोड़ रुपए तक के निवेश की मंजूरी मिल गई है। 24 फरवरी को शेयर 3.62% उछलकर 1,759.00 रुपए पर बंद हुआ।
एसके मजूमदार केनरा बैंक के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं। उनका कार्यकाल 3 सालों का होगा। 24 मार्च को उनकी नियुक्ति की गई। सोमवार को शेयर 4.35% तेजी के साथ 91.35 रु पर बंद।
प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए बेंगलुरू के व्हाइटफील्ड में कंपनी ने 4.4 एकड़ जमीन खरीदी है। जिसकी डेवलपमेंट क्षमता 0.6 मिलियन वर्ग फीट है। सोमवार को शेयर 1,004.90 रु पर बंद।
Vellayan Subbiah चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट के नए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने हैं। 1 अप्रैल 2025 से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। सोमवार को शेयर 1,532 रु पर बंद।
24 मार्च को कंपनी ने हैम्बर्ग, जर्मनी में एक्स्ट्रा चार 7500 DWT Multi-Purpose Vessels सीरीज से बाकी 2 जहाजों के कंस्ट्रक्शन-डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट किया। आज शेयर 1,705 रु पर बंद।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।