ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर को चुना है। 16 दिन के लिहाज से इसका टारगेट 3,797 रुपए दिया है। मंगलवार को यह शेयर 3,685 की रेंज में ट्रेड कर रहा।
सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी Persistent Systems में भी HDFC सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह दी है। 11 दिनों केलिए इसका टारगेट 5,730 रुपए दिया है,जो अभी 5,528 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
HDFC सिक्योरिटीज ने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी HBL इंजीनियरिंग के शेयर को 11 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 521 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 483.40 रु है।
HDFC सिक्योरिटीज ने पैकेजिंग कंपनी EPL के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। 11 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 223 रुपए दिया है, जो अभी 208.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से दीपक फर्टिलाइजर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,272 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 1,136.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए Waaree Energies के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,577 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 2,473.45 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट की अगली पसंद PVR Inox का शेयर है, जिसे 15 दिनों के लिए खरीदना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,065 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 960.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
गोदरेज कंज्यूमर के शेयर को भी 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 1,124 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से Glenmark Pharma के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,660 रुपए दिया है। मंगलवार को शेयर 1,495.15 रु पर ट्रेड कर रहा है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।