26  March : कमाल करेगा ₹10 वाला स्टॉक! बुधवार को रखें नजर
Hindi

26 March : कमाल करेगा ₹10 वाला स्टॉक! बुधवार को रखें नजर

रियल्टी शेयर पर रखें नजर
Hindi

रियल्टी शेयर पर रखें नजर

रियल्टी कंपनी Nila Infrastructures के शेयर में मंगलवार, 25 मार्च को 10% की तेजी आई। यह उछाल कंपनी को एक ऑर्डर मिलने के बाद आई।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Nila Infra Share Price
Hindi

Nila Infra Share Price

नीला इंफ्रा के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया। बाजार बंद होने पर इस शेयर का भाव 9.99 रुपए था। शेयर में आई तेजी बुधवार को भी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik@artpik
Nila Infra Order Details
Hindi

Nila Infra Order Details

शेयर बाजार को दी जानकारी में नीला इंफ्रा ने बताया कि अहमदाबाद के Wadaj में चल रहे रामापीर नो टेकरो स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के लिए 63.52 करोड़ का एक्स्ट्रा वर्क ऑर्डर मिला है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

नीला इंफ्रा को किस चीज का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बतायाकि श्री इंफ्राकॉन (SIPL) ने यह कॉन्ट्रैक्ट दिया है, इस प्रोजेक्ट में झुग्गीवासियों के लिए 1,694 रेजिडेंशियल फ्लैट उपलब्ध करवाना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नीला इंफ्रा को ऑर्डर कब तक कंप्लीट करना है

नीला इंफ्रा को फिनिशिंग वर्क के लिए सामान-श्रम दोनों देना होगा, जिसकी समयसीमा 10 महीने है। कंपनी सभी फिनिशिंग कामों के लिए 7 साल के ऑपरेशन-मेंटेनेंस लायबिलिटी की जिम्मेदारी देखेगी।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

Nila Infra Share High/Low

रियल्टी स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 17.14 रुपए है, जहां शेयर 26 अगस्त 2024 को पहुंचा था। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 8.21 रुपए है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

Nila Infra Share Return

शेयर एक हफ्ते में 11% उछल चुका है। दो हफ्ते में शेयर 9% तक रिटर्न दे चुका है। 2 साल में इसका रिटर्न 104 परसेंट का रहा है। मतलब निवेशकों को डबल मुनाफा हो चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

Nila Infra Share में करेक्शन

इस साल अब तक शेयर 30.34%, पिछले 3 महीने में 24.51% और 6 महीने में 23.75% तक करेक्ट हो चुका है। एक साल में 11.67% गिरा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

क्या होगा अगर फ्लाइट में आपके बगल में बैठे पैसेंजर की मौत हो जाए?

6 दिन बढ़ने के बाद मुनाफावसूली हावी, आखिर क्यों ढेर हुआ शेयर बाजार

पैसा लगाओ, पावर बढ़ाओ ! करंट की तरह दौड़ेगा ₹60 वाला ये Energy Stock

Top Loser:फिसड्डी साबित हुआ टेक्सटाइल Stock, इन 10 शेयरों ने भी रुलाया