27 March : गुरुवार को खेल बदल सकते हैं 7 स्टॉक्स, रहें तैयार-रखें नजर
Hindi

27 March : गुरुवार को खेल बदल सकते हैं 7 स्टॉक्स, रहें तैयार-रखें नजर

1. Vedanta Share
Hindi

1. Vedanta Share

वेदांता लिमिटेड ने राजीव कुमार को एल्युमिनियम बिजनेस का CEO नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 26 मार्च से ही प्रभावी हो गई है। बुधवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 464.50 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: Freepik@dienfauh
2.  Wipro Share
Hindi

2. Wipro Share

टेक कंपनी विप्रो ने शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि कंपनी को ReAssure UK Services से 65 करोड़ डॉलर का 10 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बुधवार को शेयर 267.20 पर बंद।

Image credits: Freepik@dienfauh
3. MSTC Share
Hindi

3. MSTC Share

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद MSTC ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को 4.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। बुधवार को शेयर 0.88% की गिरावट के साथ 514 रुपए पर बंद

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

4. HDFC Bank Share

एचडीएफसी बैंक ने जानकाीर दी कि RBI ने KYC नियमों के उल्लंघन को लेकर उस पर 75 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। बुधवार को शेयर 1.01% की गिरावट के साथ 1,803 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

5. Bharat Forge Share

रक्षा मंत्रालय ने Bharat Forge और Tata Advanced System के साथ 6,900 करोड़ रुपए के समझौते साइन किए हैं। बुधवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,183 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. IRM Energy Share

IRM Energy ने बतायाकि Shell Energy India के साथ 5 साल के लिए RLNG सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट पर उसने साइन किया है। बुधवार, 26 मार्च को शेयर 3.60% गिरकर 268 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. BSE Share

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी BSE Ltd अपने निवेशकों को दूसरा बोनस शेयर दे सकती है।बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, 30 मार्च को बोर्ड बैठक में इसका फैसला हो सकता ह।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Tenso

10 शेयर जिनमें पैसा लगा लुटे निवेशक! एक तो 5.5% से ज्यादा टूटा

तत्काल टिकट कैंसिल करोगे तो लगेगा तगड़ा फटका! जान लें Railway का नियम

गिरे बाजार 9% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर,इन 10 Stock ने भी कराई चांदी

9 शेयर जिन्हें मिस किया तो पछताएंगे, जान लें 1 साल का New Target