Friday Blast! ये 8 स्टॉक्स कर सकते हैं तगड़ा धमाका, नजरें गड़ाए रखिए
Hindi

Friday Blast! ये 8 स्टॉक्स कर सकते हैं तगड़ा धमाका, नजरें गड़ाए रखिए

1. Asian Paints Share
Hindi

1. Asian Paints Share

एशियन पेंट्स की सब्सिडियरी गुजरात के दाहेज में Vinyl Acetate Ethylene Emulsion और Vinyl Acetate Monomer के लिए 2506 करोड़ में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट,एथिलीन स्टोरेज स्थापित करेगी।

Image credits: Freepik
2. Jio Financial Share
Hindi

2. Jio Financial Share

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी जियो फाइनेंस लिमिटेड में 10 रु प्रति शेयर के भाव पर 1,73,77,412 इक्विटी शेयर्स के सब्सक्रिप्शन से 1000.24 करोड़ का निवेश किया है

Image credits: Freepik@Mojograph
3. Infosys Share
Hindi

3. Infosys Share

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि यूनिफाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म से एचआर ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने LKQ Europe के साथ 5 साल के लिए डील की है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

4. HAL Share

डिफेंस PSU हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1 फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस (FOC) वैरिएंट के लिए कॉन्ट्रैक्ट में संशोधन किया है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

5. HCL Tech Share

आईटी सर्विसेज कंपनी HCL Tech ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि उसे सैमसंग एडवांस्ड फाउंड्री इकोसिस्टम प्रोग्राम के तहत डिजाइन सॉल्यूशन पार्टनर के तौर पर चुना गया है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

6. Mahindra & Mahindra Share

महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्स मोटर्स के साथ रक्षा मंत्रालय ने एंटी टैंक वैपन प्लेटफॉर्म के NAMIS ट्रैक्ड वर्जन और 5000 लाइट व्हीकल्स के लिए 2500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

7. Force Motors Share

रक्षा मंत्रालय के साथ फोर्स मोटर्स ने 2,978 वाहनों के ऑर्डर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। गुरुवार,  27 मार्च ने इस कॉन्टैक्ट की जानकारी दी।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

8. Jindal Steel And Power Share

जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसे सरधापुर जलाताप ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए सफल बोलीदाता के तौर पर चुना गया है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com

Money Alert! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसे के 11 नियम, सीधा जेब पर असर

इस स्टॉक में लगाओ दांव, मुनाफा होगा धुआंधार! ब्रोकरेज लट्टू

7% उछल रॉकेट बना ये Stock, इन 10 शेयरों ने भी कराई धुआंधार कमाई

कमबैक को तैयार TATA का मल्टीबैगर स्टॉक! उठा लो वरना हाथ मलते रह जाओगे