Hindi

Chandrayaan-3: चांद पर मिले अब तक के 9 सबसे बड़े 'खजाने'

Hindi

चंद्रमा की सतह पर अब तक मिले 9 एलिमेंट्स

चंद्रयान-3 को चंद्रमा की सतह पर सल्फर समेत अब तक 9 तत्व मिल चुके हैं। वहीं,अब चांद की सतह पर हाइड्रोजन की खोज चल रही है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रज्ञान रोवर पर लगे LIBS ने भेजे ऑब्जर्वेशन

प्रज्ञान रोवर पर लगे LIBS यानी (Laser-Induced Breakdown Spectroscope) पेलोड ने हाल ही में कुछ ऑब्जर्वेशन भेजे हैं। इसके मुताबिक, चांद पर ऑक्सीजन मौजूद है।

Image credits: Getty
Hindi

चांद पर सल्फर, ऑक्सीजन समेत ये तत्व मिले

चांद पर अब तक जो 9 तत्व मिले हैं उनमें सल्फर, एल्युमीनियम, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम, टाइटेनियम, ऑक्सीजन, मैगनीज और सिलिकॉन शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अभी ऑक्साइड फॉर्म में मिली ऑक्सीजन

हालांकि, चांद की सतह पर जो ऑक्सीजन मिली है, ये अभी उस फॉर्म में नहीं है कि इससे सांस ली जा सके। ये फिलहाल ऑक्साइड फॉर्म में है।

Image credits: Social media
Hindi

चांद की सतह पर सल्फर मिलना बेहद अहम

चांद की सतह पर सल्फर का मिलना काफी अहम है, क्योंकि ये चंद्रमा पर एक अपेक्षाकृत दुर्लभ तत्व है। साउथ पोल पर इसकी मौजूदगी वॉटर आइस होने के संकेत दे रही है।

Image credits: wikipedia
Hindi

चांद पर मानव बस्ती बसाने के लिए बेहद जरूरी

चंद्रमा की सतह पर वॉटर आइस मिलना भविष्य के चंद्र अभियानों और आने वाले समय में चांद पर मानव बस्ती बसाने की खोज में एक महत्वपूर्ण कारक है।

Image credits: freepik
Hindi

चांद के इतिहास और संरचना को जानने में मिलेगी मदद

सल्फर आमतौर पर ज्वालामुखीय एक्टिविटी से पैदा होता है और चंद्रमा पर इसकी मौजूदगी उसके इतिहास और संरचना के बारे में स्टडी करने में काफी अहम साबित होगी।

Image credits: Getty
Hindi

अब चांद की सतह पर हाइड्रोजन तलाश रहा प्रज्ञान रोवर

फिलहाल, ISRO चांद की सतह पर हाइड्रोजन की मौजूदगी को लेकर जांच कर रहा है। अगर ये मिलता है तो भारत स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में भारत के लिए एक बड़ी खोज होगी।

Image Credits: Getty