Business News

जानें 8 प्रमुख शहरों में सिलेंडर के नए दाम, कहां कितना सस्ता हुआ LPG

Image credits: Facebook

कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में अब 903 रुपए, भोपाल में 908 और जयपुर में 906 रुपए का अब एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

Image credits: Getty

प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर के नए दाम

मुंबई में 902.50 रुपए, कोलकाता में 929 रुपए, पटना में 1001 रुपए, रायपुर में 974 रुपए और चेन्नई में गैस सिलेंडर की नई कीमत 918.50 रुपए हो गई है।

Image credits: Getty

सस्ते घरेलू सिलेंडर का फायदा किसको मिलेगा

गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी सिर्फ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। सरकारी खजाने पर 7,500 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

Image credits: Getty

उज्ज्वला योजना क्या है

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई, 2016 को हुई थी। इसके तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे आने वाले परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देती है।

Image credits: Twitter

देश में उज्ज्वला योजना के कितने गैस कनेक्शन हैं

उज्जवला योजना के तहत अब तक पूरे देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन सरकार ने बांटे हैं। योजना की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाती है।

Image credits: Getty

कितने रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को एक साल में कुल 14.2 किलो वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ सरकार देगी।

Image credits: Getty

उज्ज्वला योजना के आवेदन की पात्रता

18 साल से ज्यादा उम्र की कोई महिला जिसके पास BPL कार्ड और राशन कार्ड हो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। परिवार में किसी के नाम LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

Image credits: Getty

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी कैसे मिलेगी

सब्सिडी लेने अपना आधार नंबर, एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना होगा। बिना इसके गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

Image credits: Getty

3 साल में कितने बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

1 नवंबर 2020 में कीमत 594 रुपए थी। इसके बाद लगातार बदलाव हुए और अब एक गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए पहुंच गई है।

Image credits: Facebook