जब भी कार लोन लें तो लोन की अवधि कम से कम रखें। लोन को ज्यादा लंबा खींचने से आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा।
वैसे कार लोन मैक्सिमम 8 साल के लिए लिया जा सकता है। लेकिन ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।
अगर आप 7-8 साल की अवधि के लिए कार लोन ले रहे हैं तो हो सकता है कि आपको इस पर 3 से 4 साल की अवधि वाले लोन की ब्याज दर से 0.50% ज्यादा ब्याज देना पड़े।
अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेते हैं तो आपको गाड़ी बहुत ज्यादा महंगी पड़ती है। कई बार गाड़ी की कीमत 25 प्रतिशत ज्यादा हो जाती है।
अगर आप 8% की दर से 5 लाख रुपए का लोन 8 साल के लिए लेते हैं तो आपको EMI करीब 7,068 रुपए पड़ेगी। इस हिसाब से 8 साल में आप 6.78 लाख रुपए चुकाएंगे।
वहीं, अगर आपने 8% की दर से 5 लाख का लोन 5 साल के लिए लिया तो आपको EMI करीब 10,138 रुपए पड़ेगी। इस हिसाब से 5 साल में आप 6.08 लाख रुपए ही देंगे।
इतना ही नहीं, अगर आपने 8% की दर से 5 लाख का लोन सिर्फ साल के लिए लिया तो आपको EMI करीब 15,668 रुपए पड़ेगी। इस हिसाब से 3 साल में आप 5.64 लाख रुपए ही देंगे।
अगर आप लंबी अवधि (7-8 साल) के लिए लोन लेते हैं और 5 साल बाद कार बेचना है तो पहले पूरा लोन चुकाना होगा या दूसरे शख्स के नाम पर लोन ट्रांसफर करना होगा।