Hindi

CAR लोन ले रहे तो भूलकर भी न करें ये एक गलती, लंबे समय तक पछताएंगे

Hindi

कार लोन की अवधि रखें कम से कम

जब भी कार लोन लें तो लोन की अवधि कम से कम रखें। लोन को ज्यादा लंबा खींचने से आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा।

Image credits: freepik
Hindi

लंबी अवधि के लोन पर भरना होगा ज्यादा ब्याज

वैसे कार लोन मैक्सिमम 8 साल के लिए लिया जा सकता है। लेकिन ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

लंबी अवधि के लोन पर लग सकता है 0.50% ज्यादा ब्याज

अगर आप 7-8 साल की अवधि के लिए कार लोन ले रहे हैं तो हो सकता है कि आपको इस पर 3 से 4 साल की अवधि वाले लोन की ब्याज दर से 0.50% ज्यादा ब्याज देना पड़े।

Image credits: freepik
Hindi

25 प्रतिशत ज्यादा महंगी हो जाएगी आपकी कार

अगर आप लंबी अवधि के लिए लोन लेते हैं तो आपको गाड़ी बहुत ज्यादा महंगी पड़ती है। कई बार गाड़ी की कीमत 25 प्रतिशत ज्यादा हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

5 लाख के लोन पर 8 साल में देना होगा इतना ब्याज

अगर आप 8% की दर से 5 लाख रुपए का लोन 8 साल के लिए लेते हैं तो आपको EMI करीब 7,068 रुपए पड़ेगी। इस हिसाब से 8 साल में आप 6.78 लाख रुपए चुकाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

5 लाख के लोन पर 5 साल में लगेगा इतना ब्याज

वहीं, अगर आपने 8% की दर से 5 लाख का लोन 5 साल के लिए लिया तो आपको EMI करीब 10,138 रुपए पड़ेगी। इस हिसाब से 5 साल में आप 6.08 लाख रुपए ही देंगे।

Image credits: freepik
Hindi

5 लाख के लोन पर 3 साल में देना होगा सिर्फ इतना ब्याज

इतना ही नहीं, अगर आपने 8% की दर से 5 लाख का लोन सिर्फ साल के लिए लिया तो आपको EMI करीब 15,668 रुपए पड़ेगी। इस हिसाब से 3 साल में आप 5.64 लाख रुपए ही देंगे।

Image credits: freepik
Hindi

गाड़ी बेचने में भी आएगी दिक्कत

अगर आप लंबी अवधि (7-8 साल) के लिए लोन लेते हैं और 5 साल बाद कार बेचना है तो पहले पूरा लोन चुकाना होगा या दूसरे शख्स के नाम पर लोन ट्रांसफर करना होगा।

Image credits: freepik

रिलायंस AGM की 10 बड़ी बातें: नई पीढ़ी को सौंपी कमान, नीता अंबानी हटीं

हीरे जड़ी घड़ी पहनती हैं नीता अंबानी, कीमत इतनी कि आ जाएंगी 5 CAR

शाहरुख से 5 गुना अमीर है उनकी एक्ट्रेस गायत्री, जानें किससे की है शादी

खुशखबरी! दिल्ली से यूपी तक ठहरा सोना, जानें 28 अगस्त का भाव