Hindi

चुनाव खत्म, सिलेंडर महंगा, जानें कहां कितना बढ़ा LPG का दाम

Hindi

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ें

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Price) की कीमतें एक बार फिर से बढ़ा दी हैं। एलपीजी के रेट 21 रुपए तक का इजाफा कर दिया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

पिछले महीने भी बढ़े थे LPG के दाम

1 नवंबर को भी गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए बढ़े थे। इसके बाद 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57 रुपए की कटौती कर दी गई थी। अब एक बार फिर दाम बढ़ा दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिल्ली में LPG के नए दाम

अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1796.5 रुपए में मिलेगा। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1775.50 रुपए थी।

Image credits: Getty
Hindi

मुंबई में गैस सिलेंडर की नई कीमत

मुंबई में अब कमर्शियल एलपीजी की नई कीमत 1,749 रुपए हैं। वहीं, कोलकाता में 1,908 रुपए और चेन्नई में 1,968.50 रुपए दाम हो गए हैं। यह बदलाव 1 दिसंबर से लागू हो गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 30 अगस्त को नॉन सब्सिडी घरेलू एलपीजी की कीमत में कटौती की गई थी। तब दिल्ली में इसे 1,103 रुपए से 903 रुपए किया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

कमर्शिलयल गैस महंगा होने का असर

कमर्शियल एलपीजी के दाम बढ़ने के बाद बाहर खाना महंगा हो सकता है। रेस्टोरेंट और होटल में जाने पर पहले से ज्यादा बिल चुकाना पड़ सकता है। घरेलू बजट पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

LPG के दाम कैसे तय होते हैं

पहले कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है। भारत में लाने का खर्च, डीलर का कमीशन,GST, अन्य टैक्स मिलकर एक सिलेंडर की खुदरा कीमत बनती है। रुपए के उतार-चढ़ाव से भी रेट प्रभावित होते है

Image credits: Amazon

650 रु. सस्ता हुआ सोना, जानें 1 दिसंबर को 10 ग्राम Gold का भाव

शादी में खूब करें खर्च, पैसों की न लें टेंशन, जानें क्या है वेडिंग लोन

दुनिया की 9 सबसे अमीर मुस्लिम राजकुमारी, खूबसूरती में एक से बढ़कर एक

आज से बदल गए 8 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर