Hindi

दिल खोलकर करें शॉपिंग लेकिन पहले जान लें अपने अधिकार, जागो ग्राहक जागो

Hindi

1. सुरक्षा का अधिकार

सुरक्षा का अधिकार बाजार में मिलने वाले हानिकारक अधिकारों से बचाता है। दुकानदार और कंपनियों को ऐसे किसी प्रोडक्ट को बेचने का अधिकार नहीं है, जिससे आपको नुकसान हो।

Image credits: Getty
Hindi

सामान खरीदते समय क्या करें

जब भी सामान खरीदने जाएं तो नुकसान से बचने के लिए सामान पर ISI, AGMARK, FPO के निशाने देखें। ये अच्छे प्रोडक्ट्स की निशानी होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3. जानकारी का अधिकार

आपको पूरा अधिकार है कि जो भी सामान आप खरीद रहे हैं, उसकी जानकारी दुकानदार से मांग सकते हैं। ये जानकारी कीमत, मात्रा, गुणवत्ता, बनाने की डेट या एक्सपायरी डेट हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. चुनने का अधिकार

इसके तहत आप अपनी पसंद से किसी भी सामान या प्रोडक्ट को चुनने के लिए बिल्कुल आजाद हैं। दुकानदार किसी भी चीज को खरीदने के लिए आपको मजबूर नहीं कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

5. शिकायत करने का अधिकार

अगर आपको किसी सामान या सर्विस से परेशानी हो तो आप इसीक शिकायत करने का अधिकार रखते हैं। संबंधित विभाग में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6. हर्जाना पाने का अधिकार

अगर आपका कोई भी अधिकार आपसे छीना जा रहा है तो आपके पास उसका हर्जाना यानी मुआवजा पाने का पूरा अधिकार है। आपके नुकसान की पूरी भरपाई की जा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

7. जागरूकउपभोक्ता बनने का अधिकार

आपका ये फर्ज है कि आप अपने अधिकारों की पूरी जानकारी रखें। जिससे कोई भी सामान खरीदते समय अपनी समझदारी से फैसले ले पाएं।

Image credits: Getty

इसी साल 1 Lakh तक जाएगा सोना-चांदी? जानें क्या है एक्सपर्ट्स का अनुमान

चेन्नई में सोना 74000 पार, जानें आपके शहर में आज Gold का भाव

Mutual Fund पर क्यों फिदा रिटेल इनवेस्‍टर्स? जानें 10 सबसे बड़े कारण

मोटा डिविडेंड दे रही TATA की ये कंपनी, जानें हर 1 शेयर पर कितनी कमाई