Hindi

मोटा डिविडेंड दे रही TATA की ये कंपनी, जानें हर 1 शेयर पर कितनी कमाई

Hindi

9 प्रतिशत बढ़ा TCS का मुनाफा

TCS ने 12 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 9% बढ़कर 12,434 करोड़ रहा।

Image credits: Social media
Hindi

जानें पिछले साल कितना था TCS का प्रॉफिट

पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​ 11,392 करोड़ रहा था। वहीं 2024 की तीसरी तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट 11,058 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Social media
Hindi

28 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी TCS

शानदार नतीजों से उत्साहित TCS से निवेशकों को प्रति शेयर 28 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

Image credits: Getty
Hindi

चौथी तिमाही में बढ़ा रेवेन्यू

चौथी तिमाही में TCS का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3.5% बढ़कर 61,237 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 59,162 करोड़ रहा था।

Image credits: Social media
Hindi

TCS का शेयर 4000 रुपए के पार

शुक्रवार को TCS के शेयर में 0.48% की तेजी देखी गई। स्टॉक 4,003 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Social media
Hindi

14.50 लाख करोड़ पहुंचा TCS का मार्केट कैप

TCS के शेयरों में बढ़ोतरी की बदौलत शुक्रवार को कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल देखा गया और ये 14.50 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

Image credits: Social media
Hindi

TCS में 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी

चौथी तिमाही में TCS में 1759 एम्प्लॉइज कम हुए हैं। तीसरी तिमाही में 5,680 कर्मचारी और दूसरी तिमाही में 6,333 लोग कम हुए थे। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी में कुल 6,01,546 कर्मचारी हैं।

Image credits: Social media

7 पॉइंट्स में जानिए क्या है यूनिफॉर्म KYC, आपके कितने काम आएगी?

18 साल में करोड़पति बन जाएगा आपका लाडला, अगर अपना लिया ये फॉर्मूला

Top Gainer: गिरे बाजार में भी दम दिखा रहे ये 10 शेयर,1 में 50% की तेजी

धोनी हुए धनवान : 1040 Cr नेटवर्थ, स्कूल, होटल, चॉकलेट बिजनेस से कमाई