Hindi

7 पॉइंट्स में जानिए क्या है यूनिफॉर्म KYC, आपके कितने काम आएगी?

Hindi

1. यूनिफॉर्म केवाईसी क्या है

बैंक अकाउंट, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड जैसी जगहों पर पैसा लगाने बार-बार KYC करनी पड़ती है। इसी झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए यूनिफॉर्म KYC या सेंट्रल KYC (CKYC) लाया जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

2. CKYC नॉर्मल KYC से कितनी अलग

यूनिफॉर्म KYC में आपको सिर्फ एक बार ही KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इसके बाद 14 अंकों का CKYC आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल हर तरह के फाइनेंशियल कामों में कर पाएंगे

Image credits: Freepik
Hindi

3. यूनिफॉर्म KYC से आपका कितना फायदा

बार-बार KYC करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कस्टमर्स की डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स को हर बार वेरीफाई करने की जरूरत भी नहीं होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

4. यूनिफॉर्म KYC कैसे करवाएं

CKYC रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी पर जाकर फॉर्म भरें, डॉक्टूमेंट्स सेल्फ अटेस्ट करें, इमेल-मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें, वैरिफिकेशन के बाद 14 डिजिट का CKYC नंबर मिल जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

5. क्या यूनिफॉर्म KYC अनिवार्य होगी

सभी ग्राहकों के लिए यह अनिवार्य नहीं होगी। फाइनेंशियल कामों में आप CKYC का ऑप्शन चुन सकते हैं। हर एक जगह अगर अलग-अलग KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने चाहते हैं तो CKYC नहीं भी ले सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

6. CKYC में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी

फोटो और एड्रेस प्रूफ प्रमुख डॉक्यूमेंट हैं। इसके अलावा पैन कार्ड और आधार कार्ड, कोई अन्य ऑफिशियल डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस भी आप चाहें तो दे सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

7. क्या हैं यूनिफॉर्म KYC की चुनौतियां

CKYC के लिए डेटा की प्राइवेसी और सिक्योरिटी मेंटेन करना बड़ी चुनौती हो सकती है। किसी डेटा के उल्लंघन से लोगों की पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती है। इससे वैरीफाइ प्रॉसेस को नुकसान होगा।

Image credits: Freepik

18 साल में करोड़पति बन जाएगा आपका लाडला, अगर अपना लिया ये फॉर्मूला

Top Gainer: गिरे बाजार में भी दम दिखा रहे ये 10 शेयर,1 में 50% की तेजी

धोनी हुए धनवान : 1040 Cr नेटवर्थ, स्कूल, होटल, चॉकलेट बिजनेस से कमाई

दिल्ली से लेकर यूपी तक सोने की रफ्तार तेज, जानें आज 24K गोल्ड का रेट