Hindi

18 साल में करोड़पति बन जाएगा आपका लाडला, अगर अपना लिया ये फॉर्मूला

Hindi

बच्चों के लिए करें पैसे का इंतजाम

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्‍चे के लिए पैसों से जुड़ी चिंता से मुक्‍त होना चाहते हैं तो उसके नाम Mutual Funds में निवेश शुरू कर दें। एक फॉर्मूले से 18 साल में वो करोड़पति बन जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है निवेश का फॉर्मूला

18x15x12 फॉर्मूले से बच्चे के जन्म से ही म्‍यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए हर महीने निवेश शुरू कर दें। जब उसकी उम्र 18 साल होगी, तब उसके लिए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड तैयार हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

18x15x12 फॉर्मूला क्या है

इस फॉर्मूले में 18 का मतलब साल से है, मतबल इतने साल के लिए SIP करनी है। 15 का मतलब 15,000 रुपए की मंथली SIP और 12 का मतलब वह ब्याज दर, जिससे रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह करें SIP में निवेश

बच्चे के जन्म से उसके नाम इस फॉर्मूले से निवेश शुरू करें। उसके नाम 15,000 रुपए की मंथली एसआईपी शुरू करें और लगातार 18 सालों तक जारी रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना मिलेगा ब्याज

18 साल में आपका कुल निवेश 32,40,000 रुपए होगा। अगर इस पर औसतन 12% के हिसाब से ब्याज मिले तो 18 सालों में कुल 82,41,589 रुपए का ब्‍याज मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

18 साल में बच्चे के पास कितनी रकम

जब आपके बच्चे की उम्र 18 साल होगी तो निवेश और ब्याज को मिलकार उसे कुल 1,14,81,589 रुपए मिलेंगे। इससे उसकी हर जरूरतों को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

SIP के क्या फायदे हैं

एसआईपी में कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है। जितने लंबे समय के लिए SIP होगी, कंपाउंडिंग भी उतना ही फायदा देगी। इसका औसतन रिटर्न 12% है, कई बार इससे ज्यादा भी हो सकता है।

Image credits: Getty

Top Gainer: गिरे बाजार में भी दम दिखा रहे ये 10 शेयर,1 में 50% की तेजी

धोनी हुए धनवान : 1040 Cr नेटवर्थ, स्कूल, होटल, चॉकलेट बिजनेस से कमाई

दिल्ली से लेकर यूपी तक सोने की रफ्तार तेज, जानें आज 24K गोल्ड का रेट

नोट छापने की मशीन बने ये 10 म्यूचुअल फंड, जानें 5 साल में कितना रिटर्न