Hindi

400 Cr का निवेश करेगी टूथपेस्ट बेचने वाली कंपनी, शेयर बने रिटर्न मशीन!

Hindi

डाबर करेगी बड़ा निवेश

FMCG सेक्टर की कंपनी डाबर तमिलनाडु के विल्लुपुरम में 400 करोड़ में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। इसे लेकर राज्य सरकार के साथ MoU साइन किया है।

Image credits: Our own
Hindi

डाबर प्लांट से निकलेंगी नौकरियां

डाबर होम केयर, पर्सनल केयर, जूस प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ टीआरबी राजा ने बताया कि इस निवेस से कई नौकरियां पैदा होंगी, कृषि उत्पाद बेचने का अवसर खुलेगा

Image credits: Our own
Hindi

डाबर कंपनी कब खुली थी

डाबर इंडिया लिमिटेड की शुरुआत आज से 140 साल पहले 1884 में हुई थी। डॉक्टर एसके बर्मन ने एक छोटे से घर में दवाईयां बनाकर लोगों तक पहुंचाते थे। भरोसा बढ़ने पर कंपनी बन गई।

Image credits: Getty
Hindi

डाबर क्या-क्या बनाती है

डाबर FMCG सेक्टर की ब्रांड है। यह च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीन हरा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला और डाबर रेड पेस्ट जैसे कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स बनाती है।

Image credits: Our own
Hindi

Dabur share price

गुरुवार, 22 अगस्त को डाबर के शेयर में करीब 2% का उछाल रहा। शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर 646.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में 5.82% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

डाबर शेयर का प्रदर्शन

डाबर के शेयर ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों की चांदी कर दी है। इसमें पैसा लगाने वालों को 19.18% का जबरदस्त रिटर्न मिला है।

Image credits: Our own
Hindi

डाबर के शेयर का 1 साल का रिटर्न

एक साल में डाबर के शेयर ने अपने निवेशकों को 12.25 परसेंट का रिटर्न दिया है, जबकि इस साल अब तक 15.73 परसेंट तक बढ़ चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@aestheticground