FMCG सेक्टर की कंपनी डाबर तमिलनाडु के विल्लुपुरम में 400 करोड़ में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। इसे लेकर राज्य सरकार के साथ MoU साइन किया है।
डाबर होम केयर, पर्सनल केयर, जूस प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ टीआरबी राजा ने बताया कि इस निवेस से कई नौकरियां पैदा होंगी, कृषि उत्पाद बेचने का अवसर खुलेगा
डाबर इंडिया लिमिटेड की शुरुआत आज से 140 साल पहले 1884 में हुई थी। डॉक्टर एसके बर्मन ने एक छोटे से घर में दवाईयां बनाकर लोगों तक पहुंचाते थे। भरोसा बढ़ने पर कंपनी बन गई।
डाबर FMCG सेक्टर की ब्रांड है। यह च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीन हरा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला और डाबर रेड पेस्ट जैसे कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स बनाती है।
गुरुवार, 22 अगस्त को डाबर के शेयर में करीब 2% का उछाल रहा। शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर 646.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में 5.82% का रिटर्न दिया है।
डाबर के शेयर ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों की चांदी कर दी है। इसमें पैसा लगाने वालों को 19.18% का जबरदस्त रिटर्न मिला है।
एक साल में डाबर के शेयर ने अपने निवेशकों को 12.25 परसेंट का रिटर्न दिया है, जबकि इस साल अब तक 15.73 परसेंट तक बढ़ चुका है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।