Hindi

धमाल मचा रहा Zomato का शेयर, बना सकता है मालामाल, जानें टारगेट प्राइस

Hindi

पेटीएम से जोमैटो की डील

बुधवार को जोमैटो और पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के बीच Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग को लेकर 2048 करोड़ रुपए की डील हुई। जिसके बाद जोमैटो के शेयर में तेजी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो का शेयर प्राइस

बुधवार को जोमैटो का शेयर फ्लैट कारोबार कर रहा है। जोमैटो का शेयर दोपहर 12 बजे तक 259.08 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में आगे तेजी की उम्मीद है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share का रिटर्न

जोमैटो का IPO प्राइस 76 रुपए था और अभी शेयर करीब 260 रुपए पर चल रहा है। मतलब अब तक करीब 242% का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में इस शेयर में 183% की तेजी आई है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम से डील के बाद जोमैटो का डिस्ट्रिक्ट ऐप मजबूत होगा। इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए 300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

Zomato Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Zomato को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 335 रुपए दिया है। शेयर में 29% तक तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म को जोमैटो की डील आकर्षक लग रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share में BUY रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने जोमैटो के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट 280 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में यह शेयर अच्छा परफॉर्म कर सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

जोमैटो शेयर का भाव कहां तक जाएगा

ब्रोकरेज हाउस StoxBox ने Zomato को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही और मार्जिन भी बेहतर है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato Share से कितना प्रॉफिट होगा

ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Zomato शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 275 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नई डील से कंपनी का बिजनेस मुनाफा बढ़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Getty