बुधवार को जोमैटो और पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के बीच Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग को लेकर 2048 करोड़ रुपए की डील हुई। जिसके बाद जोमैटो के शेयर में तेजी है।
बुधवार को जोमैटो का शेयर फ्लैट कारोबार कर रहा है। जोमैटो का शेयर दोपहर 12 बजे तक 259.08 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में आगे तेजी की उम्मीद है।
जोमैटो का IPO प्राइस 76 रुपए था और अभी शेयर करीब 260 रुपए पर चल रहा है। मतलब अब तक करीब 242% का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में इस शेयर में 183% की तेजी आई है।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम से डील के बाद जोमैटो का डिस्ट्रिक्ट ऐप मजबूत होगा। इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए 300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Zomato को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 335 रुपए दिया है। शेयर में 29% तक तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म को जोमैटो की डील आकर्षक लग रही है।
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने जोमैटो के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट 280 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में यह शेयर अच्छा परफॉर्म कर सकता है।
ब्रोकरेज हाउस StoxBox ने Zomato को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही और मार्जिन भी बेहतर है।
ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Zomato शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 275 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नई डील से कंपनी का बिजनेस मुनाफा बढ़ सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।