प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के बाद 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। पीएम स्पेशल ट्रेन Rail Force One से कीव जाएंगे। उनसे पहले बाइडेन, इमैनुएल मैक्रों जैसे नेता सवारी कर चुके हैं।
Image credits: Instagram@railforceone_official
Hindi
Rail Force One की डिजाइन
ये विशेष रूप से डिजाइन की गई एक लग्जरी ट्रेन है। यूक्रेन की रेलवे कंपनी Ukrzaliznytsia के CEO ने इस ट्रेन का नाम रेल फोर्स वन रखा है। इसे आयरन डिप्लोमेसी के तौर पर देखा जाता है।
Image credits: Instagram@railforceone_official
Hindi
रेल फोर्स वन में क्या खास है
रेल फोर्स वन लग्जरी और सिक्योरिटी का फुल पैकेज है। इस ट्रेन में विशेष लकड़ी से बने कैबिन है। इसमें बैठक करने के लिए लंबी-लंबी टेबल और खास तरह के सोफे लगे हैं।
Image credits: Instagram@railforceone_official
Hindi
रेल फोर्स वन में सुविधाएं
इस ट्रेन में टीवी-फ्रिज के साथ सोने के लिए कंफर्टेबल बेड लगे हैं। इन ट्रेनों को क्रीमिया जाने वाले टूरिस्ट्स के लिए बनाया गया था।
Image credits: Instagram@railforceone_official
Hindi
Rail Force One का इंजन-पावर
इन ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन की बजाय डीजल इंजन लगाए गए हैं ताकि हमलों में पावर ग्रिड प्रभावित होने के बावजूद ट्रेन सामान्य रूप से चलती रहे।
Image credits: Instagram@railforceone_official
Hindi
रेल फोर्स वन कौन ऑपरेट करता है
इन ट्रेनों के ऑपरेशन यूक्रेन रेलवे के CEO कैमिशिन को जाता है। साल 2021 में रेलवे का सीईओ बनाया गया था। उनके नेतृत्व में इन ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है।
Image credits: Instagram@railforceone_official
Hindi
रेल फोर्स वन वर्ल्ड लीडर्स के लिए खास
साल 2014 में रूस के क्रीमिया पर कब्जे के बाद से इन ट्रेनों का इस्तेमाल युद्ध के दौरान वर्ल्ड लीडर्स और वीआईपी गेस्ट्स को लाने-जाने के लिए किया जाने लगा है।