प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के बाद 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। पीएम स्पेशल ट्रेन Rail Force One से कीव जाएंगे। उनसे पहले बाइडेन, इमैनुएल मैक्रों जैसे नेता सवारी कर चुके हैं।
ये विशेष रूप से डिजाइन की गई एक लग्जरी ट्रेन है। यूक्रेन की रेलवे कंपनी Ukrzaliznytsia के CEO ने इस ट्रेन का नाम रेल फोर्स वन रखा है। इसे आयरन डिप्लोमेसी के तौर पर देखा जाता है।
रेल फोर्स वन लग्जरी और सिक्योरिटी का फुल पैकेज है। इस ट्रेन में विशेष लकड़ी से बने कैबिन है। इसमें बैठक करने के लिए लंबी-लंबी टेबल और खास तरह के सोफे लगे हैं।
इस ट्रेन में टीवी-फ्रिज के साथ सोने के लिए कंफर्टेबल बेड लगे हैं। इन ट्रेनों को क्रीमिया जाने वाले टूरिस्ट्स के लिए बनाया गया था।
इन ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन की बजाय डीजल इंजन लगाए गए हैं ताकि हमलों में पावर ग्रिड प्रभावित होने के बावजूद ट्रेन सामान्य रूप से चलती रहे।
इन ट्रेनों के ऑपरेशन यूक्रेन रेलवे के CEO कैमिशिन को जाता है। साल 2021 में रेलवे का सीईओ बनाया गया था। उनके नेतृत्व में इन ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है।
साल 2014 में रूस के क्रीमिया पर कब्जे के बाद से इन ट्रेनों का इस्तेमाल युद्ध के दौरान वर्ल्ड लीडर्स और वीआईपी गेस्ट्स को लाने-जाने के लिए किया जाने लगा है।