हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 19 रुपए के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने 10 रुपए अंतरिम लाभांश दिया था।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा अंतरिम लाभांश की खबर के बाद 20 अगस्त को शेयर में करीब 17 रुपए का उछाल आया। इसके साथ ही स्टॉक 512.60 रुपए पर क्लोज हुआ।
इंट्रा-डे में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का शेयर एक समय 514.20 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते हल्की गिरावट पर बंद हुआ।
इससे पहले पिछले चार दिन में कंपनी के शेयर में 20% की गिरावट देखी गई थी।
Hindustan Zinc Ltd के शेयर ने पिछले 6 महीने में 65% और एक साल में 63% का रिटर्न दिया है।
1 जनवरी 2024 से अब तक यानी पिछले साढ़े 7 महीने में की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक का शेयर 61% रिटर्न दे चुका है।
हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप फिलहाल 216,589 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।