Hindi

हर शेयर पर 19 रुपए डिविडेंड देगी ये कंपनी, 1 साल में दिया 63% रिटर्न

Hindi

इससे पहले कंपनी ने दिया था 10 रुपए का अंतरिम डिविडेंड

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 19 रुपए के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने 10 रुपए अंतरिम लाभांश दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

डिविडेंड के ऐलान के बाद शेयर में दिखी तेजी

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा अंतरिम लाभांश की खबर के बाद 20 अगस्त को शेयर में करीब 17 रुपए का उछाल आया। इसके साथ ही स्टॉक 512.60 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इंट्रा डे में 514.20 रुपए पर पहुंच गया था स्टॉक

इंट्रा-डे में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का शेयर एक समय 514.20 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते हल्की गिरावट पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पिछले 4 दिनों से थी शेयर में गिरावट

इससे पहले पिछले चार दिन में कंपनी के शेयर में 20% की गिरावट देखी गई थी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

6 महीने में दिया 65% का रिटर्न

Hindustan Zinc Ltd के शेयर ने पिछले 6 महीने में 65% और एक साल में 63% का रिटर्न दिया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस साल अब तक दिया 61% का रिटर्न

1 जनवरी 2024 से अब तक यानी पिछले साढ़े 7 महीने में की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक का शेयर 61% रिटर्न दे चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपए

हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप फिलहाल 216,589 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Image credits: iSTOCK

Stocks To Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे 5 शेयर, कीमत 75 रुपए से कम

इस PSU STOCK ने 1 साल में ही डबल कर दिया पैसा, फिर दौड़ने को तैयार

Ola Electric: सिर्फ 7 दिन में डबल कर दिया पैसा, 76 का शेयर 150 के पार

Tata Group का दिग्गज शेयर देगा दनादन रिटर्न! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग