Hindi

इस PSU STOCK ने 1 साल में ही डबल कर दिया पैसा, फिर दौड़ने को तैयार

Hindi

ITDC Share Return

मल्टीबैगर PSU इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के शेयर (ITDC Share) ने एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ITDC क्या काम करती है

आईटीडीसी भारत सरकार के टूरिज्म मंत्रालय के तहत एक हॉस्पिटेलिटी, रिटेल और एजुकेशन पीएसयू है। ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए शेयर लेने की सलाह दी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ITDC Share Target Price

संदीप जैन ने शॉर्ट-टर्म के लिए इस सरकारी कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपए दिया है। इसके लिए स्टॉपलॉस 740 रुपए बताया है। मतलब यह शेयर 10 परसेटं तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ITDC Share Price

मंगलवार, 20 अगस्त को शेयर बाजार बंद होने पर स्टॉक 1.36% की गिरावट के साथ 761.00 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

ITDC शेयर का 1 साल का रिटर्न

आईटीडीसी में सरकार का बड़ा हिस्सा है। यह पर्यटन से जुड़े कई सर्विसेज प्रोवाइड करता है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 108% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

CEAT Share Target Price

संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए टायर कंपनी CEAT के शेयर पर दांव लगाने को सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,150 रुपए प्रति शेयर है। इसमें करीब 1 साल तक के लिए खरीदारी करनी है।

Image credits: Getty
Hindi

CEAT स्टॉक में क्यों करें खरीदारी

मंगलवार को यह शेयर तेजी के साथ 2,758 के लेवल पर बंद हुआ। इस टायर स्टॉक के वैल्युएशन काफी सस्ते हैं। FII-DII को भी इसमें भरोसा है। इनकी हिस्सेदारी ही करीब 36% है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Getty