इन दिनों IT स्टॉक्स में जबरदस्त ग्रोथ है। निफ्टी आईटी इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। इस बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज आईटी कंपनी TCS के शेयरों में उछाल है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने TCS को अपने Marqee Idea List में रखा है। इस पर आउट परफॉर्म की रेटिंग भी दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,750 रुपए से बढ़ाकर 5740 रुपए कर दिया है।
Macquarie के बाद टीसीएस पर सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस 4,800 रुपए प्रित शेयर ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने दिया है। दोनों ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।
शेयर बाजार में तेजी के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में भी जबरदस्त एक्शन है। मंगलवार 20 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक टीसीएस का शेयर 4,504.90 लेवल पर कारोबार कर रहा है।
पिछले 2 हफ्ते में टीसीएस के शेयर में शानदार मूवमेंट नजर आ रहा है। ये शेयर करीब 8% का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।
TCS शेयर में इस साल अब तक करीब 19% की तेजी आ चुकी है। एक साल में इसका रिटर्न करीब 35% रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 5%, 2 हफ्ते में 8% और 1 हफ्ते में 7% बढ़ चुका है।
टीसीएस ने हाल में ही AI और दूसरी चीजों को प्रदर्शन किया था। इसमें Macquarie भी शामिल हुए। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Al डेमो शानदार है। मीडियम टर्म डिमांड में तेजी आ सकती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।