Hindi

Tata Group का दिग्गज शेयर देगा दनादन रिटर्न! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

Hindi

टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक में तेजी

इन दिनों IT स्टॉक्स में जबरदस्त ग्रोथ है। निफ्टी आईटी इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। इस बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज आईटी कंपनी TCS के शेयरों में उछाल है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

TCS Share Target Price

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने TCS को अपने Marqee Idea List में रखा है। इस पर आउट परफॉर्म की रेटिंग भी दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,750 रुपए से बढ़ाकर 5740 रुपए कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

टीसीएस शेयर पर नुवामा की रेटिंग

Macquarie के बाद टीसीएस पर सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस 4,800 रुपए प्रित शेयर ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने दिया है। दोनों ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Image credits: social media
Hindi

TCS Share Price

शेयर बाजार में तेजी के साथ टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में भी जबरदस्त एक्शन है। मंगलवार 20 अगस्‍त को दोपहर 2 बजे तक टीसीएस का शेयर 4,504.90 लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

टीसीएस शेयर में जबरदस्त मूवमेंट

पिछले 2 हफ्ते में टीसीएस के शेयर में शानदार मूवमेंट नजर आ रहा है। ये शेयर करीब 8% का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है।

Image credits: social media
Hindi

टीसीएस शेयर का परफॉर्मेंस

TCS शेयर में इस साल अब तक करीब 19% की तेजी आ चुकी है। एक साल में इसका रिटर्न करीब 35% रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 5%, 2 हफ्ते में 8% और 1 हफ्ते में 7% बढ़ चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

TCS का AI डेमो शानदार

टीसीएस ने हाल में ही AI और दूसरी चीजों को प्रदर्शन किया था। इसमें Macquarie भी शामिल हुए। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Al डेमो शानदार है। मीडियम टर्म डिमांड में तेजी आ सकती है।

Image credits: X Twitter
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@maxxasatori

आज ही BUY करें ऑयल सेक्टर वाला सरकारी स्टॉक, बढ़ने वाला है भाव !

रक्षाबंधन के अगले दिन इन 10 शेयरों में तेजी, 2 तो 9% से ज्यादा उछले

Gold Price Today : दिल्ली में आज सोना महंगा, जानिए बाकी शहरों का हाल

5 शेयर बदल सकते हैं 'खेल', मंगलवार को रखें नजर, फुल एक्शन का चांस !