रिपोर्ट्स के अनुसार, Antfin Singapore ब्लॉक डील मंगलवार को होने वाली है, जिसके जरिए कंपनी में 1.54% हिस्सेदारी बेच सकता है, जिसकी कीमत 408 मिलियन डॉलर होगी।
एंटफिन सिंगापुर जोमैटो शेयर 251.68 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बेचेगा। सोमवार को कंपनी के शेयर 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 263.24 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रतीक अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह शिव वालिया नए सीएफओ बने हैं।
एचसीएल टेक के शेयर सोमवार, 19 अगस्त को 0.54 परसेंट की तेजी के साथ 1,677.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
डायवर्सिफाइड एग्री फर्म डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि गुजरात के भरूच के झगड़िया में अपने केमिकल कॉम्प्लेक्स में 52,500 टन सालाना क्षमता वाला H₂O₂ प्लांट चालू किया है
सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी के शेयर में 6.05 परसेंट की जबरदस्त तेजी आई। इसके शेयर 1,150.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि 22 अगस्त को कंपनी की बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर चर्चा होगी। 2017 और 2021 के बाद ये तीसरा शेयर बायबैक है।
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के शेयर सोमवार को 1.67 परसेंट की गिरावट के साथ 1,183 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटने का फैसला लिया है
सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर, 2024 है। सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ 1,565 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।