Hindi

5 शेयर बदल सकते हैं 'खेल', मंगलवार को रखें नजर, फुल एक्शन का चांस !

Hindi

1. Zomato

रिपोर्ट्स के अनुसार, Antfin Singapore ब्लॉक डील मंगलवार को होने वाली है, जिसके जरिए कंपनी में 1.54% हिस्सेदारी बेच सकता है, जिसकी कीमत 408 मिलियन डॉलर होगी।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price

एंटफिन सिंगापुर जोमैटो शेयर 251.68 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बेचेगा। सोमवार को कंपनी के शेयर 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 263.24 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. HCL Tech

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रतीक अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह शिव वालिया नए सीएफओ बने हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

HCL Tech Share Share Price

एचसीएल टेक के शेयर सोमवार, 19 अगस्त को 0.54 परसेंट की तेजी के साथ 1,677.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

3.DCM Shriram

डायवर्सिफाइड एग्री फर्म डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि गुजरात के भरूच के झगड़िया में अपने केमिकल कॉम्प्लेक्स में 52,500 टन सालाना क्षमता वाला H₂O₂ प्लांट चालू किया है

Image credits: Freepik
Hindi

DCM Shriram Share Price

सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी के शेयर में 6.05 परसेंट की जबरदस्त तेजी आई। इसके शेयर 1,150.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Nucleus Software

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि 22 अगस्त को कंपनी की बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर चर्चा होगी। 2017 और 2021 के बाद ये तीसरा शेयर बायबैक है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

Nucleus Software Share Price

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के शेयर सोमवार को 1.67 परसेंट की गिरावट के साथ 1,183 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

5. Sapphire Foods

सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटने का फैसला लिया है

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

Sapphire Foods Share Price

सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर, 2024 है। सोमवार को कंपनी के शेयर तेजी के साथ 1,565 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@pressfoto

1 साल में 485% का जोरदार रिटर्न, 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स बना रहे मालामाल

5 BANK STOCKS में तूफानी तेजी की उम्मीद, एक्सपर्ट्स ने दी BUY रेटिंग

Russia-Ukraine War : जहां पानी में भी लग जाती है आग, वहां पहुंचे पुतिन

Blinkit ने हर मिनट बेची 693 राखियां, Zomato शेयर में आया जबरदस्त उछाल