Hindi

1 साल में 485% का जोरदार रिटर्न, 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स बना रहे मालामाल

Hindi

1. Waaree Renewable Technologies Ltd

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज सोलर एनर्जी बिजली बनाने और इससे जु़ड़े सलाह देने का काम करती है। एक साल में इस शेयर ने 485% का रिटर्न दिया है। सोमवार को 1,513 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

2. Cochin Shipyard Share

भारत सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड बड़े जहाजों का निर्माण और मरम्मत करती है। 1 साल में इस शेयर ने 444% का रिटर्न दिया। सोमवार को शेयर 2,159 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. TEECL Share

टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी पावर सेक्टर की अग्रणी कंपनी है, जो प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है। 1 साल में इसके शेयरों ने 247% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

4. KPI Green Energy Share

केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर और हाइब्रिड एनर्जी का प्रोडक्शन करती है। गुजरात की इस कंपनी के शेयर ने एक साल में 243% का रिटर्न दिया है। सोमवार को शेयर 1,013 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. Kalyan Jewelers India Share

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया गहने बनाने का काम करता है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 157% का रिटर्न दिया है। सोमवार, 19 अगस्त को शेयर 550 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

19 अगस्त को शेयर मार्केट के टॉप गेनर

सोमवार को शेयर बाजार फ्लैट रहा। इस दौरान हिंडालको का शेयर 4%, श्रीराम फाइनेंस 3.47% और 3.32% बढ़ा। टॉप लूजर में M&M, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक रहे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

5 BANK STOCKS में तूफानी तेजी की उम्मीद, एक्सपर्ट्स ने दी BUY रेटिंग

Russia-Ukraine War : जहां पानी में भी लग जाती है आग, वहां पहुंचे पुतिन

Blinkit ने हर मिनट बेची 693 राखियां, Zomato शेयर में आया जबरदस्त उछाल

Present ही नहीं बहन का Future भी करें सिक्योर, राखी पर दें खास गिफ्ट