वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज सोलर एनर्जी बिजली बनाने और इससे जु़ड़े सलाह देने का काम करती है। एक साल में इस शेयर ने 485% का रिटर्न दिया है। सोमवार को 1,513 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@elef89
Hindi
2. Cochin Shipyard Share
भारत सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड बड़े जहाजों का निर्माण और मरम्मत करती है। 1 साल में इस शेयर ने 444% का रिटर्न दिया। सोमवार को शेयर 2,159 रुपए के लेवल पर बंद हुए।
Image credits: iSTOCK
Hindi
3. TEECL Share
टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी पावर सेक्टर की अग्रणी कंपनी है, जो प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है। 1 साल में इसके शेयरों ने 247% का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@KSerg
Hindi
4. KPI Green Energy Share
केपीआई ग्रीन एनर्जी सोलर और हाइब्रिड एनर्जी का प्रोडक्शन करती है। गुजरात की इस कंपनी के शेयर ने एक साल में 243% का रिटर्न दिया है। सोमवार को शेयर 1,013 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
Image credits: iSTOCK
Hindi
5. Kalyan Jewelers India Share
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया गहने बनाने का काम करता है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 157% का रिटर्न दिया है। सोमवार, 19 अगस्त को शेयर 550 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
Image credits: iSTOCK
Hindi
19 अगस्त को शेयर मार्केट के टॉप गेनर
सोमवार को शेयर बाजार फ्लैट रहा। इस दौरान हिंडालको का शेयर 4%, श्रीराम फाइनेंस 3.47% और 3.32% बढ़ा। टॉप लूजर में M&M, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक रहे।
Image credits: iSTOCK
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।