Hindi

Blinkit ने हर मिनट बेची 693 राखियां, Zomato शेयर में आया जबरदस्त उछाल

Hindi

जोमैटो के शेयर में तूफानी तेजी

रक्षाबंधन पर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की यूनिट ब्लिंकिट (Blinkit) ने रविवार को रिकॉर्ड बना लिया है। जिसकी वजह से जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है।

Image credits: Our own
Hindi

Zomato Share Price

सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को जोमैटो के शेयर 5% से ज्यादा उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। दोपहर 12 बजे तक शेयर 270.03 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

Blinkit ने बनाया रिकॉर्ड

रविवार, 18 अगस्त को ब्लिंकिट की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV)ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। ब्लिंकिट (Blinkit) को हर मिनट 693 राखियों के ऑर्डर आए।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price Target

विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 320 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 350 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो शेयर का रिटर्न

जोमैटो स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 210% का रिटर्न दिया है। 21 अगस्त, 2023 को इस शेयर का भाव 89.72 रुपए था, जो 19 अगस्त, 2024 को 270 रुपए तक पहुंच गए हैं।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

Zomato शेयर का 2024 में रिटर्न

1 जनवरी 2024 को जोमैटो के शेयर 124.50 रुपए था, जो अगस्त 2024 में 270 रुपए पहुंच गए हैं। 6 महीने में इस शेयर ने 75% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato शेयर का हाई-लो

जोमैटो शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 280 रुपए है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयरों का 52 वीक लो 88.16 रुपए है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik