रक्षाबंधन पर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की यूनिट ब्लिंकिट (Blinkit) ने रविवार को रिकॉर्ड बना लिया है। जिसकी वजह से जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है।
सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को जोमैटो के शेयर 5% से ज्यादा उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। दोपहर 12 बजे तक शेयर 270.03 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
रविवार, 18 अगस्त को ब्लिंकिट की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV)ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। ब्लिंकिट (Blinkit) को हर मिनट 693 राखियों के ऑर्डर आए।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 320 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 350 रुपए का टारगेट दिया है।
जोमैटो स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 210% का रिटर्न दिया है। 21 अगस्त, 2023 को इस शेयर का भाव 89.72 रुपए था, जो 19 अगस्त, 2024 को 270 रुपए तक पहुंच गए हैं।
1 जनवरी 2024 को जोमैटो के शेयर 124.50 रुपए था, जो अगस्त 2024 में 270 रुपए पहुंच गए हैं। 6 महीने में इस शेयर ने 75% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
जोमैटो शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 280 रुपए है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयरों का 52 वीक लो 88.16 रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।