Hindi

Russia-Ukraine War : जहां पानी में भी लग जाती है आग, वहां पहुंचे पुतिन

Hindi

अजरबैजान में रूस के राष्ट्रपति पुतिन

रूस और यूक्रेन की जंग पिछले दो साल से ज्यादा समय से चल रहा है। यूक्रेनी सेना कुछ समय से रूस पर भारी पड़ रही है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति अजरबैजान (Azerbaijan) पहुंच गए हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

अजरबैजान रूस की मदद कैसे करेगा

पुतिन ने अबरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की। अजरबैजान पश्चिमी देशों में बड़ी मात्रा में एनर्जी सप्लाई करता है, जिसे रोकने पर चर्चा हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत को धमकी दे चुका है अजरबैजान

कुछ महीने पहले अजरबैजान और अर्मेनिया की जंग चल रही थी, तब अजरबैजान राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने भारत से आर्मेनिया को हथियार न देने की मांग की, हालांकि उनका लहजा चेतावनी भरा था।

Image credits: Freepik
Hindi

लैंड ऑफ फायर नाम से मशहूर

अजरबैजान की जमीन में काफी ज्यादा पेट्रोल और गैस दबी है। इस जगह को दुनिया का लैंड ऑफ फायर कहा जाता है। ईंधनों की घुलनशीलता की वजह से यहां पानी में भी आग लग जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Azerbaijan कहां है

अजरबैजान, कॉकेशस के पूर्वी भाग का एक गणराज्य है, जो पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच है। यह दुनिया का सबसे पुराना तेल उत्पादक माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अजरबैजान में प्राकृतिक गैसों का रिसाव

अजरबैजान की राजधानी बाकू में यानारा डग नाम का पहाड़ है, जहां प्राकृतिक गैसों के रिसाव होता है और यहां हमेशा आग लगी रहती है। यहां एक फेमस जगह अथेस्गा है, जिसे टेंपल ऑफ फायर कहते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

अजरबैजान में पानी में आग कैसे लगती है

अजरबैजान की सिटी एस्ट्रा में यानारा बूलग के रहने वालों के लिए मेटल पाइप से पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन जमीन के पानी में तेल घुला होने से पानी में आसानी से आग लग जाती है।

Image credits: Freepik

Blinkit ने हर मिनट बेची 693 राखियां, Zomato शेयर में आया जबरदस्त उछाल

Present ही नहीं बहन का Future भी करें सिक्योर, राखी पर दें खास गिफ्ट

राखी बंधवाने जाना है बहन के घर, पेट्रोल का कितना आएगा खर्च, जानिए

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट में देनी है Gold ज्वैलरी, चेक करें आज का रेट