कर्नाटक बैंक का मार्केट कैप साइज 8,126 करोड़ है। एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक में बाय की सलाह दी है। इस शेयर से 64.1% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। सोमवार को स्टॉक 219.12 रुपए पर बंद हुआ
साउथ इंडियन बैंक शेयर को भी मार्केट एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है। इसका मार्केट कैप साइज 6,535 करोड़ है। इस शेयर से 54.5% तक मुनाफा मिल सकता है। अभी शेयर 25.70 रुपए पर है।
डीसीबी बैंक का शेयर जल्द ही 49 परसेंट तक का रिटर्न दे सकता है। इसका मार्केट कैप 3,786 करोड़ रुपए है। सोमवार को यह शेयर 121.48 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
सीएसबी बैंक शेयर सोमवार को 322.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स ने इससे 47.4% रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। इसका मार्केट कैप 5,532 करोड़ का है।
जम्मू कश्मीर बैंक शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इसका मार्केट कैप 12,036 करोड़ है। इसमें स्ट्रॉन्ग बाय बन रही है, जिससे 41.7% तक रिटर्न मिल सकता है। शेयर का भाव 111.19 रु है
सोमवार को शेयर बाजार फ्लैट कारोबार करता रहा। 12 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स 80,424 और 31 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 24,572 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 18 शेयर में तेजी रही।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।