ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ऑयल एंड गैस सेक्टर की एक महारत्न कंपनी पर बुलिश है। निवेशकों को इस पर दांव लगाने की सलाह दी है।
Image credits: Freepik@shashikasameeraj
Hindi
BPCL Share Price
20 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक बीपीसीएल शेयर करीब 2% की बढ़त के साथ 350.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 95 परसेंट का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@KSerg
Hindi
BPCL शेयर का हाई-लो
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बताया, 2024 में अबतक इस पीएसयू स्टॉक ने 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने से इसमें अच्छा मूवमेंट है। BSE पर 52 वीक हाई 359.05 और लो 165.75 रुपए है।
Image credits: Freepik@art-pik
Hindi
BPCL शेयर टारगेट प्राइस
तेल मार्केटिंग कंपनी BPCL पर सिटी ने बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 350, 357 रुपए दिया है। वहीं, स्टॉपलॉस 336 रुपए बताया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
BPCL शेयर क्यों खरीदें
कच्चा तेल अभी गिरावट में है। कई हफ्तों के बाद क्रूड ऑयल 78 डॉलर के नीचे आ गया है। ऐसे में इस सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
BPCL का फ्यूचर कैसा है
ब्रोकरेज फर्म सिटी का कहना है YTD रिटर्न 17 से 37% है। 2024 की शुरुआत में परफॉर्मेंस अच्छी है। FY25-26E का ग्रोथ अनुमान 15% से 20% आगे है। 2QTD मार्जिन भी इस तिमाही जबरदस्त है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।