Ola Electric के शेयर ने लिस्टिंग के 7 दिनों के भीतर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। यानी इस शेयर ने 100% रिटर्न दिया है।
Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi
157.53 रुपये के नए हाइएस्ट लेवल पर पहुंचा Ola Electric
20 अगस्त को Ola Electric का शेयर 8% तेजी के साथ 157.53 रुपये के नए हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।
Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi
मुनाफावसूली के बाद 137 रुपए पर क्लोज हुआ स्टॉक
हालांकि, बाद में शेयर में थोड़ी मुनाफावसूली दिखी और स्टॉक 6% की गिरावट के साथ 137 रुपए पर क्लोज हुआ।
Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi
IPO प्राइस से 107% तक रिटर्न दे चुका Ola Electric का शेयर
बता दें कि पिछले 7 दिनों में Ola Electric का शेयर अपने IPO प्राइस 76 रुपए से 107 प्रतिशत तक उछल चुका है।
Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi
Ola Electric का मार्केट कैप 60,595 करोड़
Ola Electric का मार्केट कैप भी 60,595 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को हुआ था घाटा
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi
15 अगस्त को कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक Roadster
ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त के दिन अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के तीन मॉडल लॉन्च किए। इनके नाम रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर Pro हैं।