Ola Electric के शेयर ने लिस्टिंग के 7 दिनों के भीतर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। यानी इस शेयर ने 100% रिटर्न दिया है।
20 अगस्त को Ola Electric का शेयर 8% तेजी के साथ 157.53 रुपये के नए हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।
हालांकि, बाद में शेयर में थोड़ी मुनाफावसूली दिखी और स्टॉक 6% की गिरावट के साथ 137 रुपए पर क्लोज हुआ।
बता दें कि पिछले 7 दिनों में Ola Electric का शेयर अपने IPO प्राइस 76 रुपए से 107 प्रतिशत तक उछल चुका है।
Ola Electric का मार्केट कैप भी 60,595 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त के दिन अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के तीन मॉडल लॉन्च किए। इनके नाम रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर Pro हैं।