जिंदल कैपिटल के स्टॉक में मंगलवार को 20% की तेजी आई। बाजार बंद होने पर शेयर 43. 40 रुपए के लेवल पर क्लोज हुए। इसमें बना तेजी का माहौल बुधवार को जारी रह सकता है।
जेए फाइनेंस स्टॉक कुछ दिनों से तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को स्टॉक 20% की तेजी के साथ 46.66 रुपए पर बंद हुआ। खरीदारों की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है, बुधवार को तेजी आ सकती है।
मंगलवार को पनाचे इनोवेशन के शेयर में भी 20% की तेजी रही। बाजार बंद होने पर शेयर 30.70 रुपए के लेवल पर क्लोज हुए। अभी भी इसमें खरीदार बने हुए हैं, जो बुधवार को तेजी ला सकते हैं।
मंगलवार को शाह एलॉय के शेयर 20% की उछाल के साथ 74.65 के लेवल पर बंद हुए। आज इनमें बायर्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। बुधवार को भी ट्रेडिंग सेशन में शेयर बना रह सकता है।
श्री लक्ष्मी सरस्वती टेक्सटाइल के शेयर में मंगलवार को 20% की तेजी आई। शेयर 62.28 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें बने बुलिश मोमेंटम बुधवार को भी जारी रह सकते हैं।
20 अगस्त को सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 80,802 और निफ्टी 126 अंक बढ़कर 24,698 के लेवल पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व के शेयर में देखने को मिली।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।