Hindi

Stocks To Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे 5 शेयर, कीमत 75 रुपए से कम

Hindi

1. Jindal Capital Share

जिंदल कैपिटल के स्टॉक में मंगलवार को 20% की तेजी आई। बाजार बंद होने पर शेयर 43. 40 रुपए के लेवल पर क्लोज हुए। इसमें बना तेजी का माहौल बुधवार को जारी रह सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. JA Finance Share

जेए फाइनेंस स्टॉक कुछ दिनों से तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को स्टॉक 20% की तेजी के साथ 46.66 रुपए पर बंद हुआ। खरीदारों की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है, बुधवार को तेजी आ सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. Panache Innovations Share

मंगलवार को पनाचे इनोवेशन के शेयर में भी 20% की तेजी रही। बाजार बंद होने पर शेयर 30.70 रुपए के लेवल पर क्लोज हुए। अभी भी इसमें खरीदार बने हुए हैं, जो बुधवार को तेजी ला सकते हैं।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

4. Shah Alloys Share

मंगलवार को शाह एलॉय के शेयर 20% की उछाल के साथ 74.65 के लेवल पर बंद हुए। आज इनमें बायर्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। बुधवार को भी ट्रेडिंग सेशन में शेयर बना रह सकता है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

5. Sri Lakshmi Saraswathi Textiles Share

श्री लक्ष्मी सरस्वती टेक्सटाइल के शेयर में मंगलवार को 20% की तेजी आई। शेयर 62.28 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इसमें बने बुलिश मोमेंटम बुधवार को भी जारी रह सकते हैं।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

मंगलवार को शेयर मार्केट का हाल

20 अगस्त को सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 80,802 और निफ्टी 126 अंक बढ़कर 24,698 के लेवल पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व के शेयर में देखने को मिली।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

इस PSU STOCK ने 1 साल में ही डबल कर दिया पैसा, फिर दौड़ने को तैयार

Ola Electric: सिर्फ 7 दिन में डबल कर दिया पैसा, 76 का शेयर 150 के पार

Tata Group का दिग्गज शेयर देगा दनादन रिटर्न! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

आज ही BUY करें ऑयल सेक्टर वाला सरकारी स्टॉक, बढ़ने वाला है भाव !