गुरुवार को 5 शेयर बना सकते हैं मालामाल, 2 में आ सकती है गिरावट
Hindi

गुरुवार को 5 शेयर बना सकते हैं मालामाल, 2 में आ सकती है गिरावट

1. RVNL Share
Hindi

1. RVNL Share

बुधवार को रेल विकास निगम (RVNL) का शेयर 0.40% बढ़कर 563 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आरवीएनएल ने ASEAN मार्केट में रेल इंफ्रा सर्विस प्रोजेक्ट के लिए DMIA के साथ डील किया है।

Image credits: Getty
2. BEML Share
Hindi

2. BEML Share

PSU BEML लिमिटेड के शेयर बुधवार को 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 3,841.50 के लेवल पर बंद हुए। यह तेजी मलेशिया की कंपनी SMH Rail के साथ डील के बाद आई है।

Image credits: Getty
3. Yes Bank Share
Hindi

3. Yes Bank Share

21 अगस्त को यस बैंक का शेयर गिरावट के साथ 24.47 के लेवल पर बंद हुआ। यस बैंक निवेशकों से ई-वोटिंग करवा रहा है, जो गुरुवार को बंद होगा। इसके बाद बोर्ड कोई फैसला ले सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Kalyan Jewellers India Share

गुरुवार को कल्याण ज्वैलर्स का शेयर तेजी के साथ 544 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि उसके प्रोमोटर TS Kalyanaraman ₹535 प्रति शेयर पर Highdell इंवेस्ट से 2.36% हिस्सेदारी खरीदेंगे

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

5. India Grid Trust Share

इंडिया ग्रिड ट्रस्ट में OFS से 22-23 अगस्त को Sponsor, Esoteric II Pte 17.32% हिस्सा सेल किया जाएगा। बुधवार को कंपनी के शेयर 136.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

6. Procter & Gamble Health Share

बुधवार को शेयर 1% गिरकर 5,380 के लेवल पर बंद हुआ। जून तिमाही में मुनाफा 29.8 करोड़ से घटकर 16.8 करोड़ पर रुपये पर आ गया है। कंपनी ने एक शेयर पर 60 रुपए का डिविडेंड दिया है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

7. Paras Defence and Space Technologies Ltd

बुधवार को कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 1,235 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में अलग-अलग प्रोडक्ट बनाने के लिए एक एक औद्योगिक लाइसेंस दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

सीनियर सिटीजन डे पर दादा-दादी को दे ये तोहफा, मिलेगा 9.5% का रिटर्न

चलता-फिरता 5 स्टार होटल है रेल फोर्स वन, इसी से यूक्रेन जाएंगे PM मोदी

ई-कॉमर्स कंपनी के शेयर में 13% का उछाल,इन 10 Stocks ने भी किया मालामाल

Byju's में सैलरी न दे पाने वाले CEO रविंद्रन खुद कितने अमीर? जानिए