बुधवार को रेल विकास निगम (RVNL) का शेयर 0.40% बढ़कर 563 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आरवीएनएल ने ASEAN मार्केट में रेल इंफ्रा सर्विस प्रोजेक्ट के लिए DMIA के साथ डील किया है।
PSU BEML लिमिटेड के शेयर बुधवार को 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 3,841.50 के लेवल पर बंद हुए। यह तेजी मलेशिया की कंपनी SMH Rail के साथ डील के बाद आई है।
21 अगस्त को यस बैंक का शेयर गिरावट के साथ 24.47 के लेवल पर बंद हुआ। यस बैंक निवेशकों से ई-वोटिंग करवा रहा है, जो गुरुवार को बंद होगा। इसके बाद बोर्ड कोई फैसला ले सकता है।
गुरुवार को कल्याण ज्वैलर्स का शेयर तेजी के साथ 544 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि उसके प्रोमोटर TS Kalyanaraman ₹535 प्रति शेयर पर Highdell इंवेस्ट से 2.36% हिस्सेदारी खरीदेंगे
इंडिया ग्रिड ट्रस्ट में OFS से 22-23 अगस्त को Sponsor, Esoteric II Pte 17.32% हिस्सा सेल किया जाएगा। बुधवार को कंपनी के शेयर 136.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
बुधवार को शेयर 1% गिरकर 5,380 के लेवल पर बंद हुआ। जून तिमाही में मुनाफा 29.8 करोड़ से घटकर 16.8 करोड़ पर रुपये पर आ गया है। कंपनी ने एक शेयर पर 60 रुपए का डिविडेंड दिया है।
बुधवार को कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 1,235 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में अलग-अलग प्रोडक्ट बनाने के लिए एक एक औद्योगिक लाइसेंस दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।