Hindi

सीनियर सिटीजन डे पर दादा-दादी को दे FD का तोहफा, मिलेगा 9.5% का रिटर्न

Hindi

आज वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे

हर साल 21 अगस्त से वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे मनाया जाता है। साल 1991 में पहली बार सीनियर सिटीजन डे मनाया गया था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अपने घर के बुजुर्गों को दे फाइनेंशियल गिफ्ट

आप इस मौके पर दादा-दादा या माता-पिता को शानदार गिफ्ट दे सकते हैं। आप उनके नाम से FD खोल सकते हैं। आइए जानते है वरिष्ठ नागरिकों के 9.5% का भारी भरकम रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन बैंक सीनियर सिटीजन को 365, 730 और 1095 दिनों की टेन्योर वाली FD पर 8.75% ब्याज दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों के टेन्योर वाली एफडी पर 9.00% का ब्याज दे रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 730,1095 और 1500 दिन की अवधि पर 9.10% का ब्याज मिल रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को दो से तीन साल की अवधि की FD पर 9.10% का ब्याज मिल रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों वाली FD पर 9.50% ब्याज दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नॉर्थ इस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 546 और 1111 दिन के टेन्योर वाली FD पर 9.50% ब्याज मिल रहा है।

Image credits: Pinterest

चलता-फिरता 5 स्टार होटल है रेल फोर्स वन, इसी से यूक्रेन जाएंगे PM मोदी

ई-कॉमर्स कंपनी के शेयर में 13% का उछाल,इन 10 Stocks ने भी किया मालामाल

Byju's में सैलरी न दे पाने वाले CEO रविंद्रन खुद कितने अमीर? जानिए

Gold Price Today : सोने की रफ्तार पर ब्रेक, जानें आज क्या है गोल्ड रेट