सीनियर सिटीजन डे पर दादा-दादी को दे FD का तोहफा, मिलेगा 9.5% का रिटर्न
Business News Aug 21 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:FREEPIK
Hindi
आज वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे
हर साल 21 अगस्त से वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे मनाया जाता है। साल 1991 में पहली बार सीनियर सिटीजन डे मनाया गया था।
Image credits: FREEPIK
Hindi
अपने घर के बुजुर्गों को दे फाइनेंशियल गिफ्ट
आप इस मौके पर दादा-दादा या माता-पिता को शानदार गिफ्ट दे सकते हैं। आप उनके नाम से FD खोल सकते हैं। आइए जानते है वरिष्ठ नागरिकों के 9.5% का भारी भरकम रिटर्न मिल सकता है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन बैंक सीनियर सिटीजन को 365, 730 और 1095 दिनों की टेन्योर वाली FD पर 8.75% ब्याज दे रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों के टेन्योर वाली एफडी पर 9.00% का ब्याज दे रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 730,1095 और 1500 दिन की अवधि पर 9.10% का ब्याज मिल रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को दो से तीन साल की अवधि की FD पर 9.10% का ब्याज मिल रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों वाली FD पर 9.50% ब्याज दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नॉर्थ इस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 546 और 1111 दिन के टेन्योर वाली FD पर 9.50% ब्याज मिल रहा है।