Hindi

Israel से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना डिफेंस Stock, मची खरीदने की होड़

Hindi

क्यों रॉकेट बना Nibe Limited का Stock

Nibe Limited के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह इस कंपनी को इजराइल की एक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर कंपनी से मिलने वाला 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

इजराइल से किस काम के लिए मिला ठेका

Nibe Ltd को ये ऑर्डर यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर बनाने और सप्लाई करने के लिए मिला है। कंपनी ने इजराइल से मिले इस ऑर्डर को अपने लिए एक बड़ा अचीवमेंट बताया है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई डिफेंस कंपनियों के शेयर बने रॉकेट

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन चुके हैं। दरअसल, अब भारत के स्वदेशी हथियारों की डिमांड काफी बढ़ गई है।

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

Nibe Ltd का 52 वीक हाई एंड लो

Nibe Ltd के स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 753 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 2245 रुपए है। फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप 2322 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

महीनेभर में 18% उछला Nibe Ltd का शेयर

Nibe Ltd का शेयर पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 18% का रिटर्न दे चुका है। इजराइल से ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयर में और ज्यादा तेजी आने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

5 साल में दिया 16000% का रिटर्न

Nibe Ltd के स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 2020 में इस शेयर की कीमत महज 10 रुपए थी, वहीं अब ये 1600 रुपए के पार जा चुका है। यानी इसने 16000% रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

क्या करती है Nibe

Nibe लिमिटेड डिफेंस सेक्टर की कंपनी है, जो मॉर्डन डिफेंस सिस्टम के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग एंड इंट्रीगेशन में स्पेशलाइजेशन रखती है।

Image credits: Freepik@PaullGallery

10% उछल बुलेट की स्पीड से दौड़ा ये Stock,इन शेयरों ने भी जमके काटा गदर

लिस्टिंग से पहले पैसा बरसाने तैयार हैं ये 5 Stock, जानें कितना है GMP

तगड़ी कमाई को कस लें कमर, इस हफ्ते आ रहा इन 20 कंपनियों का Dividend

33 पैसे वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बाप