Hindi

33 पैसे वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बाप

Hindi

छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर

Mercury ev tech के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ पैसा दिया है। कभी 33 पैसे वाले शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

Image credits: ChatGPT
Hindi

कभी 33 पैसे थी शेयर की कीमत

Mercury ev tech के स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 33 पैसे है। यानी उस वक्त अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 3,03,030 शेयर मिले होंगे।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

अब 63 रुपए के पार पहुंचा Mercury ev tech का Stock

वहीं, 23 मई को Mercury ev tech के शेयर की कीमत 63.87 रुपए थी। यानी 2 लाख रुपए की कीमत अब बढ़कर 1.93 करोड़ रुपए हो चुकी है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

3 साल में 6500% का रिटर्न

Mercury ev tech के शेयर ने पिछले तीन साल में निवेशकों को करीब 6500% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 साल में इस शेयर ने 16950% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

52 वीक हाइएस्ट लेवल कितना?

Mercury ev tech का 52 वीक हाई 139 रुपए है। वहीं, एक साल के दौरान इसका निचला स्तर 51.24 रुपए है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो मार्च 2025 तक प्रमोटरों के पास 59.18% हिस्सेदारी थी।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

450% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

Mercury ev tech ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 450% बढ़कर 30.68 करोड़ रहा। 1 साल पहले की समान तिमाही में ये 5.57 करोड़ था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

कंपनी के मुनाफे में 500% का उछाल

चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 500% से ज्यादा बढ़कर 1.55 करोड़ रुपये रहा। सालभर पहले की समान तिमाही में ये सिर्फ 23 लाख रुपए था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कुल प्रॉफिट 297% बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 297% बढ़कर 7.91 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष में ये महज 1.99 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko

कमाई के 1 नहीं 9 मौके! इस हफ्ते होगी पैसों की बरसात

मुंबई से जयपुर 17 नहीं सिर्फ 2 घंटे में, रेल के किराए में प्लेन का मजा

सोना सस्ता या महंगा! जानें 1 हफ्ते में कहां पहुंचा Gold का भाव

पैसे डबल-ट्रिपल करने के लिए रेडी हो जाओ- आ रहे 150+ IPOs