Mercury ev tech के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ पैसा दिया है। कभी 33 पैसे वाले शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
Mercury ev tech के स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 33 पैसे है। यानी उस वक्त अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 3,03,030 शेयर मिले होंगे।
वहीं, 23 मई को Mercury ev tech के शेयर की कीमत 63.87 रुपए थी। यानी 2 लाख रुपए की कीमत अब बढ़कर 1.93 करोड़ रुपए हो चुकी है।
Mercury ev tech के शेयर ने पिछले तीन साल में निवेशकों को करीब 6500% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 साल में इस शेयर ने 16950% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
Mercury ev tech का 52 वीक हाई 139 रुपए है। वहीं, एक साल के दौरान इसका निचला स्तर 51.24 रुपए है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो मार्च 2025 तक प्रमोटरों के पास 59.18% हिस्सेदारी थी।
Mercury ev tech ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 450% बढ़कर 30.68 करोड़ रहा। 1 साल पहले की समान तिमाही में ये 5.57 करोड़ था।
चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 500% से ज्यादा बढ़कर 1.55 करोड़ रुपये रहा। सालभर पहले की समान तिमाही में ये सिर्फ 23 लाख रुपए था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 297% बढ़कर 7.91 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष में ये महज 1.99 करोड़ रुपए था।