Hindi

सोना सस्ता या महंगा! जानें 1 हफ्ते में कहां पहुंचा Gold का भाव

Hindi

95471 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold

एक हफ्ते में सोने की कीमत में 3170 रुपए का इजाफा हुआ है। पिछले शनिवार यानी 17 मई को 24 कैरेट शुद्ध सोना 92301 रुपए था, जो अब 95471 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैरेट के हिसाब से कितनी है सोने की कीमत

कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 Carat सोने की कीमत 71603 रुपए, 20 कैरेट 87451 रुपए और 24 कैरेट गोल्ड 95471 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Image credits: freepik
Hindi

2025 में अब तक कितना महंगा हुआ Gold

2025 में अब तक 5 महीने में सोने की कीमत 19300 रुपए बढ़ी है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब बढ़कर 95471 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है।

Image credits: ChatGPT
Hindi

2024 में कितना महंगा हुआ सोना

2024 की बात करें तो साल के शुरुआत यानी 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर तक 76162 रुपए पहुंच गया। यानी पिछले साल सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट

सोने का अब तक का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 99,100 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो इसने 21 अप्रैल को छुआ था।

Image credits: Freepik@stockking
Hindi

2025 के आखिर तक कितना पहुंच सकता है Gold

इंटरनेशनल लेवल पर सोना इस साल 3700 से 4000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इस हिसाब से कैल्कुलेट करें तो सोना साल के आखिर तक 1.10 से 1.15 लाख तक जा सकता है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

क्यों महंगा हो रहा Gold

जियो-पॉलिटिकल टेंशन के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसके अलावा कई देशों के सेंट्रल बैंक सोना खरीद रहे हैं, जिससे भाव बढ़ रहे हैं।

Image credits: Freepik

पैसे डबल-ट्रिपल करने के लिए रेडी हो जाओ- आ रहे 150+ IPOs

Rate Down, Demand Up: आज सस्ता सोना लूटने का मौका, जानें ताजा रेट

आज का तेल रेट रिपोर्ट: जानें टॉप 10 शहरों में कहां लगी आग, कहां राहत?

23 Cr का ठेका मिलते ही हवाहवाई बनेगा Stock, कहते हैं रिटर्न का उस्ताद