Hindi

23 Cr का ठेका मिलते ही हवाहवाई बनेगा Stock, कहते हैं रिटर्न का उस्ताद

Hindi

Hazoor Multi Projects को मिला 23 करोड़ का ठेका

Hazoor Multi Projects को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 23 करोड़ रुपए का एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है।

Image credits: Gemini
Hindi

कंपनी को मिला NH-76 में ये काम

कंपनी का कहना है कि उसे NH-76 के कबरई-बांदा सेक्शन पर रीकंस्ट्रक्शन और अपग्रेडेशन के लिए टोल प्लाजा पर यूजर फी कलेक्शन एजेंसी के रूप में काम करने का ऑर्डर मिला है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

23 मई को 46 रुपए के ऊपर बंद हुआ स्टॉक

इस खबर के बाद शुक्रवार 23 मई को Hazoor Multi Projects के शेयर में 0.45% की तेजी देखी गई और स्टॉक 46.46 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ।

Image credits: Gemini
Hindi

शॉर्ट टर्म में 50 रुपए के पार जा सकता है Stock

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस ऑर्डर के बाद शेयर में शॉर्टटर्म में कुछ और तेजी देखने को मिल सकती है। जल्ही ही स्टॉक 50 रुपए के लेवल को पार कर सकता है।

Image credits: Gemini
Hindi

4 साल में दिया 13500% रिटर्न

बता दें कि अप्रैल, 2021 में Hazoor Multi Projects के शेयर की कीमत महज 34 पैसे थी। वहीं, अब स्टॉक 46 रुपए के ऊपर है। यानी 4 साल में इस स्टॉक ने 13500% रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

52 वीक High एंड Low

Hazoor Multi Projects के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 63.90 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 32 रुपए का है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Hazoor Multi Projects का मार्केट कैप

23 मई 2025 को कंपनी का कुल मार्केट कैप 966 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।
 

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Freepik@freelancerparvej

Profit की Factory बना ₹36 वाला स्टॉक, सिर्फ 10 साल में बनाया करोड़पति

₹23 का प्रॉफिट हर 1 स्टॉक पर, लिस्टिंग पर तो लॉटरी लगना तय!

बॉस को टाटा बाय बाय! Google से हर महीने फ्री में कमाएं 1 लाख से ज्यादा

सरपट दौड़ रहे बाजार में 6% टूटा एनर्जी Stock, इन 10 ने भी किया कंगाल