डिफेंस सेक्टर की दमदार कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक बार फिर चर्चा में है। पिछले 10 सालों में यह स्टॉक निवेशकों को करोड़पति बना चुका है।
BEL का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 मई को 384.55 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय में शेयर में जबरदस्त तेजी आई है।
BEL का शेयर 29 मई 2015 को सिर्फ 36.19 रुपए का था। तब जिन निवेशकों ने इसमें केवल 1 लाख रुपए लगाए, उन्हें 2,760 शेयर मिले और वे आज करोड़पति बन गए हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) बीते 10 साल में 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है। सितंबर 2015 में 2:1, सितंबर 2017 में 1:10 और सितंबर 2022 में 2:1 का बोनस शेयर दे चुकी है।
10 साल में 3 बार बोनस शेयर के बाद 2,760 शेयर बढ़कर 27,324 शेयर हो गए होते। एक का रेट आज करीब 385 रुपए है। इस तरह कुल शेयरों की वैल्यू 1.06 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होती।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 230 रुपए है, जो अभी 385 की रेंज में कारोबार कर रहा है। मतलब लो लेवल से शेयर में काफी रिकवरी हो चुकी है।
BEL भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है, जो डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। रडार, मिसाइल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन जैसे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर काम करती है।
BEL पर ब्रोकरेज कंपनियां बुलिश हैं। UBS ने Buy' रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपए कर दिया है। वहीं, JP Morgan ने 445 रुपए का टारगेट दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।