Hindi

Profit की Factory बना ₹36 वाला स्टॉक, सिर्फ 10 साल में बनाया करोड़पति

Hindi

डिफेंस शेयर चर्चा में

डिफेंस सेक्टर की दमदार कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक बार फिर चर्चा में है। पिछले 10 सालों में यह स्टॉक निवेशकों को करोड़पति बना चुका है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

BEL Share Price

BEL का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 23 मई को 384.55 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय में शेयर में जबरदस्त तेजी आई है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

कभी सिर्फ 36 रुपए का था शेयर

BEL का शेयर 29 मई 2015 को सिर्फ 36.19 रुपए का था। तब जिन निवेशकों ने इसमें केवल 1 लाख रुपए लगाए, उन्हें 2,760 शेयर मिले और वे आज करोड़पति बन गए हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

BEL Ltd: 10 साल में तीन बार बोनस शेयर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) बीते 10 साल में 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है। सितंबर 2015 में 2:1, सितंबर 2017 में 1:10 और सितंबर 2022 में 2:1 का बोनस शेयर दे चुकी है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

BEL Share: 1 लाख बन गए 1 करोड़

10 साल में 3 बार बोनस शेयर के बाद 2,760 शेयर बढ़कर 27,324 शेयर हो गए होते। एक का रेट आज करीब 385 रुपए है। इस तरह कुल शेयरों की वैल्यू 1.06 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होती।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

BEL Share Price Low Level

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 230 रुपए है, जो अभी 385 की रेंज में कारोबार कर रहा है। मतलब लो लेवल से शेयर में काफी रिकवरी हो चुकी है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

BEL Ltd: बोनस ही नहीं, भरोसा भी

BEL भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है, जो डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है। रडार, मिसाइल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन जैसे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर काम करती है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

BEL Share Price Target

BEL पर ब्रोकरेज कंपनियां बुलिश हैं। UBS ने Buy' रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 450 रुपए कर दिया है। वहीं, JP Morgan ने 445 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

₹23 का प्रॉफिट हर 1 स्टॉक पर, लिस्टिंग पर तो लॉटरी लगना तय!

बॉस को टाटा बाय बाय! Google से हर महीने फ्री में कमाएं 1 लाख से ज्यादा

सरपट दौड़ रहे बाजार में 6% टूटा एनर्जी Stock, इन 10 ने भी किया कंगाल

RED ALERT! रेलवे का मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका रिस्क बॉम्ब, SELL करो वरना