Hindi

पैसे डबल-ट्रिपल करने के लिए रेडी हो जाओ- आ रहे 150+ IPOs

Hindi

IPO से कमाई का बड़ा मौका आ रहा है

शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट के बाद IPO मार्केट भी कुछ समय के लिए शांत था, लेकिन अब फिर से 150+ कंपनियां बाजार में आने को तैयार हैं। जल्दी ही लगभग 200 नए IPO लॉन्च होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

कब तक आएंगे IPO

रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले 6 महीनों में 150-200 कंपनियां अपने DRHP दाखिल करेंगी, जो निवेश के नए अवसर बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

DRHP दाखिल करने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी

2025 के पहले 5 महीनों में 75 से ज्यादा कंपनियों ने IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि साल की दूसरी छमाही में यह संख्या दोगुनी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बाजार में बढ़ती तेजी और भरोसा

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, कंपनियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। घरेलू बाजार में लिक्विडिटी बेहतर हो रही है और आर्थिक माहौल भी अनुकूल है, जिससे IPO मार्केट में तेजी आ रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

IPO लाने में कौन से सेक्टर होंगे सबसे आगे

IPO लाने में सबसे आगे टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सर्विस सेक्टर होंगे। इन सेक्टर्स से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिल सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2025 में IPO फाइलिंग का डेटा

जनवरी 2025- 25+ कंपनियों ने DRHP फाइल किया

फरवरी- 13 कंपनियां

मार्च- 10 कंपनियां

अप्रैल- 20 कंपनियां

मई- 6 से ज्यादा कंपनियां, जिनमें कैनरा, HSBC लाइफ इंश्योरेंस शामिल

Image credits: freepik
Hindi

SEBI की मंजूरी और बाजार की स्थिति

70 के करीब कंपनियों को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है। ये कंपनियां कभी भी IPO लॉन्च कर सकती हैं। अगर बाजार स्थिर बना रहा, तो निवेशकों के लिए ये समय बेहद फायदेमंद हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुरुआत में थोड़ी सतर्कता होगी, लेकिन जल्दी ही IPO का बाजार खुलकर उछाल लेगा। साल की दूसरी छमाही में IPO मार्केट शानदार प्रदर्शन कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

डिस्‍क्‍लेमर

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

Rate Down, Demand Up: आज सस्ता सोना लूटने का मौका, जानें ताजा रेट

आज का तेल रेट रिपोर्ट: जानें टॉप 10 शहरों में कहां लगी आग, कहां राहत?

23 Cr का ठेका मिलते ही हवाहवाई बनेगा Stock, कहते हैं रिटर्न का उस्ताद

Profit की Factory बना ₹36 वाला स्टॉक, सिर्फ 10 साल में बनाया करोड़पति