शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट के बाद IPO मार्केट भी कुछ समय के लिए शांत था, लेकिन अब फिर से 150+ कंपनियां बाजार में आने को तैयार हैं। जल्दी ही लगभग 200 नए IPO लॉन्च होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले 6 महीनों में 150-200 कंपनियां अपने DRHP दाखिल करेंगी, जो निवेश के नए अवसर बनेंगे।
2025 के पहले 5 महीनों में 75 से ज्यादा कंपनियों ने IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि साल की दूसरी छमाही में यह संख्या दोगुनी हो सकती है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, कंपनियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। घरेलू बाजार में लिक्विडिटी बेहतर हो रही है और आर्थिक माहौल भी अनुकूल है, जिससे IPO मार्केट में तेजी आ रही है।
IPO लाने में सबसे आगे टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सर्विस सेक्टर होंगे। इन सेक्टर्स से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिल सकते हैं।
जनवरी 2025- 25+ कंपनियों ने DRHP फाइल किया
फरवरी- 13 कंपनियां
मार्च- 10 कंपनियां
अप्रैल- 20 कंपनियां
मई- 6 से ज्यादा कंपनियां, जिनमें कैनरा, HSBC लाइफ इंश्योरेंस शामिल
70 के करीब कंपनियों को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है। ये कंपनियां कभी भी IPO लॉन्च कर सकती हैं। अगर बाजार स्थिर बना रहा, तो निवेशकों के लिए ये समय बेहद फायदेमंद हो सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुरुआत में थोड़ी सतर्कता होगी, लेकिन जल्दी ही IPO का बाजार खुलकर उछाल लेगा। साल की दूसरी छमाही में IPO मार्केट शानदार प्रदर्शन कर सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।