अंबानी के घर गणेश पूजा में दिशा पाटनी साड़ी संग ब्रालेट पहन पहुंचीं।
Image credits: Our ownदिशा पाटनी जैसे ही कार से उतरने लगीं, तो उनकी साड़ी सरक गई।
Image credits: Our ownइसके बाद दिशा पाटनी को उनकी साड़ी बनाने में मौनी रॉय ने मदद की।
Image credits: Our ownगणेश पूजा में दिशा को साड़ी-ब्रालेट पहने देखकर लोग भड़क उठे।
Image credits: Our ownसोशल मीडिया पर लोगों ने दिशा पाटनी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
Image credits: Our ownएक बोला- पूजा में इस तरह के कपड़े। अंबानी ने इन्हें क्यों बुलाया?
Image credits: Our ownएक ने कहा- इसे गणेश चतुर्थी पर भी बिकिनी जैसी ड्रेस ही पहननी थी?
Image credits: Our ownएक और शख्स ने कहा- ये दर्शन करने आई है, या अंग प्रदर्शन करने?
Image credits: Our ownअंबानी के घर एंटीलिया में मौनी रॉय के साथ दिशा पाटनी।
Image credits: Our ownFind Next One