Hindi

ATM से नहीं निकला पैसा लेकिन बैंक अकाउंट से कट जाए तो क्या करें?

Hindi

खाते से पैसे कटने की जानकारी कैसे मिलती है

कई बार तकनीकी खराबी के चलते ATM से पैसा नहीं निकलता लेकिन आपको पैसे कटने का SMS मिल जाता है। चिंता तब बढ़ जाती है, जब निकाली राशि ज्यादा हो।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक अकाउंट से हो सकता है धोखाधड़ी

एटीएम से पैसे न निकले और अकाउंट से कट जाए तो यह खाते में खुद ही जमा हो जाता है। लेकिन कई बार ATM में छेड़छाड़ कर क्लोन कार्ड से धोखाधड़ी भी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

एटीएम से पैसे न निकलने पर क्या करें

अगर एटीएम से कैश न निकले और अकाउंट से कट जाए तो सबसे पहले बैंक कस्टमर केयर से संपर्क करें। बैंक की 24 घंटे की ग्राहक सेवा हेल्पलाइन पर कॉल कर इसकी जानकारी दें।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक से कब तक मदद मिलेगी

हेल्पलाइन पर डिटेल्स देने के बाद समस्या नोट किया जाएगा। इसकी शिकायत अधिकारी लेवल पर होगी। एक शिकायत ट्रैकिंग नंबर आपको मिलेगा। कुछ ही दिन में पैसा खाते में आ जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कितने दिन में पैसा अकाउंट में आ जाता है

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर कोई इस तरह की शिकायत करता है तो 7 कार्य दिवसों के अंदर पैसे उसके खाते में जमा हो जाने चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

अगर बैंक तय समय पर पैसा न वापस करे तो

अगर बैंक ऐसी स्थिति में निर्धारित समय में आपके खाते से डेबिट की गई राशि वापस नहीं करता तो उसे मुआवजा भी देना पड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक कितना मुआवजा देता है

RBI का नियम कहता है कि बैंक को शिकायत के 5 दिन में समस्या का समाधान करना पड़ता है। अगर समाधान नहीं होता तो इसके बाद 100 रुपए रोजाना ग्राहक को मुआवजा देना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक की कार्रवाई से संतुष्ट न हो तो

अगर आप बैंक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और आगे शिकायत करना चाहते हैं तो https://cms.rbi.org.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Image credits: Getty

गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए 20 सितंबर का गोल्ड रेट

Ambani की गणपति पूजा में बेटी दामाद संग पहुंचीं हेमामालिनी, ये भी दिखे

ऑरेंज साड़ी में दिखीं नीता अंबानी, गणेश पूजा में एंटीलिया पहुंचे Celeb

रजिस्ट्री पेपर खो जाएं तो कहां बनवाएं दूसरे कागजात, जानें प्रॉसेस