Hindi

रजिस्ट्री पेपर खो जाएं तो कहां बनवाएं दूसरे कागजात, जानें प्रॉसेस

Hindi

प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पेपर क्या होते हैं

प्रॉपर्टी के कागज इस बात के सबूत हैं कि कोई प्रॉपर्टी आपकी है या नहीं। इसलिए इसे संभालकर रखना पड़ता है। अगर गलती से ये हो जाएं या गलत हाथों में जाएं समस्या बढ़ सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रॉपर्टी के पेपर खो जाएं तो क्या

अगर आपकी प्रॉपर्टी के पेपर खो जाएं या किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। इसलिए तुरंत इन पेपर्स को खोजना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रॉपर्टी के कागज खोने पर कैसे मिलेंगे

अगर प्रॉपर्टी के कागज खो गए हैं तो आपको कुछ प्रक्रिया अपनानी चाहिए। अगर फिर भी पेपर न मिले तो डुप्लिकेट डॉक्यूमेंट्स पाने का काम करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रॉपर्टी के पेपर खोने पर FIR करें (स्टेप-1)

प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के ओरिजनल पेपर खोने पर पुलिस स्टेशन में FIR कराएं। पेपर न मिलने पर पुलिस नॉन-ट्रेसेबल सर्टिफिकेट देगी, जिसे सब-रजिस्ट्रार को देना होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

न्यूज पेपर में विज्ञापन दें (स्टेप-2)

प्रॉपर्टी के पेपर ढूंढने के लिए कम से कम दो न्यूज पेपर में विज्ञापन दें। 15 दिन तक पता न चलने पर रजिस्ट्रार या सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में डुप्लिकेट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टाम्प पेपर पर अंडरटेकिंग दें (स्टेप-3)

डुप्लिकेट पेपर बनवाने स्टाम्प पेपर पर नोटरी प्रॉपर्टी अंडरटेकिंग की जरूरत पड़ेगी। अंडरटेकिंग पाने के बात उसे रजिस्टर कराएं और रजिस्ट्रार ऑफिस में उसे जमा कराएं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रॉपर्टी के डुप्लिकेट पेपर बनवाएं (स्टेप-4)

अंडरटेकिंग बाद रजिस्ट्रारऑफिस में डुप्लिकेट पेपर के लिए आवेदन दें। FIR की कॉपी, अखबार नोटिस, प्रोसेसिंग फीस जमा करें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के 20 दिन में डुप्लीकेट पेपर मिल जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक से पेपर खो जाए तो क्या करें

अगर बैंक से आपके प्रॉपर्टी के पेपर हो जाए तो चिंता न करें, ऐसी स्थिति में बैंक की जिम्मेदारी होती है कि वे प्रॉपर्टी के कागज वापस दिलाएं। इस पर जुर्माने का नियम भी आने वाला है।

Image credits: Freepik

कौन है 27 साल की ये पाकिस्तानी लड़की, जिसकी मुस्कान पर फिदा हुई दुनिया

ये हैं Canada की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, सब एक से बढ़कर एक

कौन-कौन सी संस्थाएं करती हैं कार क्रैश टेस्ट, भारत में कब से शुरुआत

ताजमहल से 3 गुना ज्यादा मजदूरों ने बनाया नया संसद भवन, जानें फैक्ट्स