Hindi

कौन है 27 साल की ये पाकिस्तानी लड़की, जिसकी मुस्कान पर फिदा हुई दुनिया

Hindi

एशिया कप के मैच में किया टीम इंडिया का सपोर्ट

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का सपोर्ट करने आई पाकिस्तानी गर्ल फिजा खान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लोग इनकी खूबसूरती के साथ ही आवाज पर भी फिदा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया पर Love Khaani के नाम से मशहूर

फिजा खान सोशल मीडिया पर लव खानी के नाम से मशहूर है। लव खान 27 साल की टिकटॉक सेंसेशन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन है।

Image credits: Social Media
Hindi

टिकटॉक पर लव खानी के 5.3 मिलियन फॉलोअर्स

लव खानी उर्फ फिजा खान 5.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाली टॉप पाकिस्तानी टिकटॉकर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लव खानी के यूट्यूब पर 86 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

टिकटॉक के अलावा लव खानी के इंस्टाग्राम पर 36 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर भी उनके 86 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दुबई में रहती हैं 27 साल की लव खानी

फिजा खान उर्फ लव खानी का जन्म 8 दिसंबर, 1996 को दुबई में हुआ था। लव खानी ने 2019 में टिकटॉक का सफर शुरू किया। कम समय में ही लव खानी सोशल मीडिया में पॉपुलर हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

गिफ्ट स्माइल इवेंट्स एंड फिल्मिंग की CEO हैं फिजा खान

लव खानी उर्फ फिजा खान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सबसे मशहूर और तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बिजनेस गिफ्ट स्माइल इवेंट्स एंड फिल्मिंग की CEO हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लव खानी के पास एविएशन में मास्टर डिग्री

लव खानी ने एमिरेट्स एविएशन यूनिवर्सिटी से एविएशन में मास्टर डिग्री ली है। उन्होंने कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर कस्टमर सर्विस एजेंट के रूप में काम भी किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई टॉप ब्रांड्स संग काम कर चुकीं Love Khaani

लव खानी कई टॉप ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। इनमें फ्यूचर मैट्रेस, सिटी स्मार्ट, जूस वर्ल्ड जैसे बड़े ब्रैंड शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विराट कोहली और भारतीय टीम की फैन हैं लव खानी

लव खानी टीम इंडिया, खासकर विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। पाकिस्तान की होने के बावजूद वो भारतीय टीम को सपोर्ट करती हैं। इसके चलते उनकी आलोचना भी होती है।

Image credits: Instagram

ये हैं Canada की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, सब एक से बढ़कर एक

कौन-कौन सी संस्थाएं करती हैं कार क्रैश टेस्ट, भारत में कब से शुरुआत

ताजमहल से 3 गुना ज्यादा मजदूरों ने बनाया नया संसद भवन, जानें फैक्ट्स

वीरेन्द्र सहवाग को इस चीज से लगता है डर, जानें क्यों?