Hindi

कौन-कौन सी संस्थाएं करती हैं कार क्रैश टेस्ट, भारत में कब से शुरुआत

Hindi

कार क्रैश टेस्ट क्या होता है

कार क्रैश टेस्ट से पता चलता है कि किसी कार में बैठे लोग कितने सुरक्षित हैं। इसी आधार पर उस कार को सेफ्टी रेटिंग दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत में कौन संस्था कार टेस्टिंग करती है

दुनियाभर में कई संस्थाएं कार की क्रैश टेस्टिंग कर रेटिंग देने का काम करती हैं। चाइल्ड और एडल्ट के लिए अलग-अलग रेटिंग दी जाती है। अब इस लिस्ट में भारत का BNCAP आ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में कार क्रैश टेस्ट करने वाली संस्थाएं

ANCAP (ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम), ARCAP (ऑटो रिव्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम), Euro NCAP (यूरोपीय न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) कार क्रैश टेस्ट करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ये संस्थाएं भी करती हैं कार क्रैश टेस्ट

ADAC (अलजाइमाइनर डॉयचर ऑटोमोबाइल-क्लब-जर्मनी), JNCAP (जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम), L-NCAP, C-NCAP चीन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम भी कार क्रैश टेस्ट करती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में गाड़ियों की टेस्टिंग कौन करता है

भारत में बनने वाली गाड़ियों की पहले टेस्टिंग GNCAP जैसी संस्था करती थी, लेकिन अब भारत की अपनी BNCAP की शुरुआत हो गई है। पुणे में कमांड सेंटर है। 1 अक्टूबर से टेस्टिंग होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी G-NCAP क्या है

Global NCAP की शुरुआत अमेरिका में 1978 में हुई थी। इससे कार क्रैश टेस्ट की जाती थी। 2011 से G-NCAP यूके में रजिस्टरड इंडिपेंडेंट संस्था है, कारों की सेफ्टी रेटिंग देती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार क्रेश टेस्ट कैसे होता है स्टेप 1

कार क्रैश टेस्ट करने के लिए उसमें 4 से 5 इंसानों की डमी को बैठकर फ्रंट सीट पर एडल्ट और बैक सीट पर ISOFIX एंकर सीट के साथ बच्चे की डमी रखी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार क्रेश टेस्ट कैसे होता है स्टेप 2

दूसरे स्टेप में कार को एक फिक्स स्पीड पर किसी कठोर ऑब्जेक्ट से टकराया जाता है। इससे फ्रंट साइड और पोल साइड इम्पैक्ट की जांच की जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार क्रेश टेस्ट कैसे होता है स्टेप 3

कार में मौजूद एयरबैग और सेफ्टी फीचर्स कितना काम करता है, इसकी भी इस टेस्ट के जरिए जांच की जाती है।

Image credits: Freepik

ताजमहल से 3 गुना ज्यादा मजदूरों ने बनाया नया संसद भवन, जानें फैक्ट्स

वीरेन्द्र सहवाग को इस चीज से लगता है डर, जानें क्यों?

पहली बार 1996 में आया महिला आरक्षण बिल, जानें 27 साल में क्या-क्या हुआ

सोने के दाम में आई तेजी, जानें 19 सितंबर अपने शहर का गोल्ड रेट