Hindi

वीरेन्द्र सहवाग को इस चीज से लगता है डर, जानें क्यों?

Hindi

शेयर मार्केट में इस चीज से डरते हैं सहवाग

क्रिकेट के मैदान में बॉलरों के छक्के छुड़ाने वाले धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग शेयर मार्केट की एक चीज से बेहद डरते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सहवाग ने X हैंडल पर खुद बताई ये बात

सहवाग ने इस बात का जिक्र खुद X यानी ट्विटर पर एक शख्स को दिए रिप्लाई में बताया। वीरू ने ViaWealthy नाम के अकाउंट द्वारा किए गए एक ट्वीट के जवाब में ये बात कही।

Image credits: Instagram
Hindi

वीरू ने ViaWealthy नाम के यूजर को दिया रिप्लाई

दरअसल, ViaWealthy नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया- 20 हजार से डर नहीं लगता साहब, टी शर्ट्स से लगता है- 2008 का विक्टिम। इस पर वीरू ने रिप्लाई दिया।

Image credits: Getty
Hindi

वीरू ने कहा- तुम्हारे जैसे भगोड़े चोरों से डर लगता है

वीरू ने लिखा- तुम्हारे जैसे भगोड़े चोरों से डर लगता है, जो कमीशन के लिए शेयर खरीदकर अपने क्लाइंट के अकाउंट में पंप और फिर डंप करते हैं वह भी प्रमोटर की पूरी सहमति के साथ।

Image credits: X
Hindi

वीरू ने कहा- तुम्हारा खेल खत्म..

सहवाग ने आगे लिखा- तुम जैसे लोगों ने कई मासूम लोगों को ठगा है, लेकिन अब तुम्हारा खेल खत्म होने वाला है। हालांकि, जिस ट्वीट पर वीरू ने रिप्लाई किया, वो बाद में डिलीट कर दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

वीरू ने पहले भी लगाए थे ठगने के आरोप

बता दें कि वीरेन्द्र सहवाग ने 23 फरवरी 2022 को भी ViaWealthy नाम की इस वेल्थ एडवाइजर फर्म पर लोगों को ठगने के आरोप लगाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

तब वीरेन्द्र सहवाग ने किया था ये ट्वीट

तब वीरू ने ट्वीट किया था- फ्रॉड अलर्ट- प्रीतम देउस्कर, जो सेबी से रजिस्टर्ड हैं और ViaWealthy नाम की एडवाइजरी फर्म चलाते हैं, एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वीरू ने कही थी लीगल एक्शन लेने की बात

वीरू ने आगे लिखा था- इन्होंने कई मासूम इन्वेस्टर्स को ठगा और बाद में कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया। अगर वो निवेशकों को क्षतिपूर्ति नहीं देते तो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वेल्थ एडवाइजरी फर्म है ViaWealthy

X हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ViaWealthy SEBI रजिस्टर्ड वेल्थ एडवाइजरी फर्म है, जिसके ओनर प्रीतम देउस्कर हैं। प्रीतम एक वेल्थ एडवाइजर हैं।

Image Credits: Getty