क्रिकेट के मैदान में बॉलरों के छक्के छुड़ाने वाले धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग शेयर मार्केट की एक चीज से बेहद डरते हैं।
सहवाग ने इस बात का जिक्र खुद X यानी ट्विटर पर एक शख्स को दिए रिप्लाई में बताया। वीरू ने ViaWealthy नाम के अकाउंट द्वारा किए गए एक ट्वीट के जवाब में ये बात कही।
दरअसल, ViaWealthy नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया- 20 हजार से डर नहीं लगता साहब, टी शर्ट्स से लगता है- 2008 का विक्टिम। इस पर वीरू ने रिप्लाई दिया।
वीरू ने लिखा- तुम्हारे जैसे भगोड़े चोरों से डर लगता है, जो कमीशन के लिए शेयर खरीदकर अपने क्लाइंट के अकाउंट में पंप और फिर डंप करते हैं वह भी प्रमोटर की पूरी सहमति के साथ।
सहवाग ने आगे लिखा- तुम जैसे लोगों ने कई मासूम लोगों को ठगा है, लेकिन अब तुम्हारा खेल खत्म होने वाला है। हालांकि, जिस ट्वीट पर वीरू ने रिप्लाई किया, वो बाद में डिलीट कर दिया गया।
बता दें कि वीरेन्द्र सहवाग ने 23 फरवरी 2022 को भी ViaWealthy नाम की इस वेल्थ एडवाइजर फर्म पर लोगों को ठगने के आरोप लगाए थे।
तब वीरू ने ट्वीट किया था- फ्रॉड अलर्ट- प्रीतम देउस्कर, जो सेबी से रजिस्टर्ड हैं और ViaWealthy नाम की एडवाइजरी फर्म चलाते हैं, एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं।
वीरू ने आगे लिखा था- इन्होंने कई मासूम इन्वेस्टर्स को ठगा और बाद में कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया। अगर वो निवेशकों को क्षतिपूर्ति नहीं देते तो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा।
X हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ViaWealthy SEBI रजिस्टर्ड वेल्थ एडवाइजरी फर्म है, जिसके ओनर प्रीतम देउस्कर हैं। प्रीतम एक वेल्थ एडवाइजर हैं।