Business News

इस हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई का मौका, आ रहे इन 10 कंपनियों के IPO

Image credits: Freepik

Madhusudan Masala IPO

मधूसुदन मसाला का आईपीओ 18 सितंबर को लॉन्च हो गया है। 21 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।

Image credits: Getty

Techknowgreen Solutions IPO

एसएमई कंपनी टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस का आईपीओ आज यानी 18 सितंबर से खुल गया है। 21 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 46 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

Image credits: Getty

Master Components IPO

SME कंपनी मास्टर कम्पोनेंट्स का आईपीओ 18 सितंबर को ओपन हो गया है। 21 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी का आईपीओ के जरिए 15.40 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है।

Image credits: Freepik

Signature Global IPO

रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का आईपीओ 20 सितंबर को ओपन होगा, 22 सितंबर को बंद हो जाएगा। 730 करोड़ के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 366-385 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: Freepik

Sai Silks Kalamandir IPO

तेलंगाना की अपैरल कंपनी साई सिल्क्स कला मंदिर का IPO 20 सितंबर को ओपन होगा। 22 सितंबर तक शेयर खरीद सकेंगे। प्राइस बैंड 210-222 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: Freepik

Hi-Green Carbon IPO

हाई–ग्रीन कार्बन का आईपीओ 21 सितंबर से खुल रहा है। 25 सितंबर तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे। कंपनी मार्केट से 52.80 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Image credits: Freepik

Mangalam Alloys IPO

एसएमई कंपनी मंगलम अलॉयज का आईपीओ भी 21 सितंबर से खुल रहा है। यह आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा। इसके जरिए 54.91 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है।

Image credits: Freepik

Marco Cables and Conductors IPO

मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स का आईपीओ 21 सितंबर को ओपन होगा। 25 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे। इस आईपीओ का साइज 18.73 करोड़ रुपए है।

Image credits: freepik

Organic Recycling Systems IPO

ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम्स के आईपीओ में 21 से 26 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 50 करोड़ रुपए जुटाने का है।

Image credits: freepik

Vaibhav Jewellers IPO

आंध्र प्रदेश बेस्ड कंपनी मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा, 26 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। प्राइस बैंड 204-215 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: freepik