मधूसुदन मसाला का आईपीओ 18 सितंबर को लॉन्च हो गया है। 21 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।
एसएमई कंपनी टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस का आईपीओ आज यानी 18 सितंबर से खुल गया है। 21 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 46 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
SME कंपनी मास्टर कम्पोनेंट्स का आईपीओ 18 सितंबर को ओपन हो गया है। 21 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी का आईपीओ के जरिए 15.40 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है।
रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का आईपीओ 20 सितंबर को ओपन होगा, 22 सितंबर को बंद हो जाएगा। 730 करोड़ के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 366-385 रुपए प्रति शेयर है।
तेलंगाना की अपैरल कंपनी साई सिल्क्स कला मंदिर का IPO 20 सितंबर को ओपन होगा। 22 सितंबर तक शेयर खरीद सकेंगे। प्राइस बैंड 210-222 रुपए प्रति शेयर है।
हाई–ग्रीन कार्बन का आईपीओ 21 सितंबर से खुल रहा है। 25 सितंबर तक इस आईपीओ में बोली लगा सकेंगे। कंपनी मार्केट से 52.80 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
एसएमई कंपनी मंगलम अलॉयज का आईपीओ भी 21 सितंबर से खुल रहा है। यह आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा। इसके जरिए 54.91 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है।
मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स का आईपीओ 21 सितंबर को ओपन होगा। 25 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे। इस आईपीओ का साइज 18.73 करोड़ रुपए है।
ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम्स के आईपीओ में 21 से 26 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 50 करोड़ रुपए जुटाने का है।
आंध्र प्रदेश बेस्ड कंपनी मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा, 26 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। प्राइस बैंड 204-215 रुपए प्रति शेयर है।