Hindi

लोन की EMI भूले तो रिकवरी एजेंट नहीं, ये चीज भिजवाएगा BANK

Hindi

लोन न चुकाने वालों से अब 'गांधीगारी' से निपटेगा SBI

लोन की किस्त न चुका पाने वाले ग्राहकों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब दादागीरी नहीं बल्कि गांधीगीरी से निपटेगा।

Image credits: Getty
Hindi

किस्त न चुका पाने वाले ग्राहकों के लिए SBI की अनोखी पहल

किस्त न चुका पाने वाले ग्राहकों के लिए SBI ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत, किस्त न देने वालों के घर अब रिकवरी एजेंट नहीं, बल्कि चॉकलेट पहुंचेगी।

Image credits: Getty
Hindi

अब ग्राहकों को यूं दिलाई जाएगी EMI चुकाने की याद

चॉकलेट भेजने के पीछे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मकसद सिर्फ इतना है कि ग्राहक को समय रहते लोन की किस्तें चुकाने की याद दिलाई जा सके।

Image credits: Getty
Hindi

EMI बाउंस करने वाले ग्राहक की होगी पहचान

SBI के मुताबिक, जो ग्राहक किस्तें नहीं भरना चाहता वो अक्सर बैंक के रिमाइंडर कॉल का जवाब नहीं देता है। इससे पता चल जाता है कि अमुक ग्राहक पेमेंट नहीं करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

SBI लोन की किस्त डिफॉल्ट करने वालों को भेजेगा चॉकलेट

ऐसे में SBI अब ऐसे ग्राहकों की पहचान कर सीधे उनके घर पर चॉकलेट भेजे कर उन्हें समय पर पेमेंट करने की याद दिलाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

चॉकलेट लेकर पहुंचेंगे SBI के कर्मचारी

बता दें कि SBI के कर्मचारी खुद ऐसे ग्राहकों के घर चॉकलेट का डिब्बा लेकर पहुंचेंगे, जिनके मंथली इंस्टॉलमेंट पर डिफॉल्ट करने की संभावना सबसे ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

लोन के रीपेमेंट कलेक्शन में मिलेगा अच्छा रिस्पांस

SBI को उम्मीद है कि इस पहल से उन्हें लोन के रीपेमेंट कलेक्शन में अच्छा रिस्पांस मिलेगा। एसबीआई की ये चॉकलेट स्कीम ग्राहकों से लोन की बेहतर वसूली सुनिश्चित करने की कोशिश है।

Image credits: freepik
Hindi

SBI ने इस अनोखी पहल के लिए किया ये इंतजाम

SBI के रिस्क, कंप्लांयस एंड स्ट्रेस एसेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी के मुताबिक, इसके लिए बैंक ने दो फिनटेक कंपनियों से हाथ मिलाया है।

Image credits: freepik
Hindi

डिफॉल्ट करने वाले ग्राहकों के घर अचानक पहुंचेंगे कर्मचारी

जिन कर्जदारों के डिफॉल्ट की संभावना ज्यादा है, फिनटेक कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव उनके घर बिना किसी सूचना के जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

चॉकलेट देकर दिलाएंगे EMI चुकाने की याद

इन रिप्रेजेंटेटिव के साथ चॉकलेट का पैकेट भी होगा, जिसे वो डिफॉल्ट करने वाले ग्राहक को देकर समय से लोन की EMI चुकाने की याद दिलाएंगे।

Image Credits: freepik