Business News

मोदी सरकार की वो 10 स्कीम्स, जो लाईं आम आदमी के अच्छे दिन

Image credits: Getty

1- आयुष्मान भारत योजना

ये स्कीम 2018 में शुरू हुई। इस योजना का उद्देश्य 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके तहत सरकार 5 लाख रुपए का बीमा कवर देती है।

Image credits: Getty

2- PM किसान सम्मान निधि योजना

किसानों के लिए मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इसके तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दे रही है, जो चार महीने में 2-2 हजार रुपए की किस्त के रूप में मिलता है।

Image credits: Getty

3- उज्ज्वला योजना

2016 से लागू हुई इस योजना में गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। इस योजना के तहत अब तक 9.60 करोड़ कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। अगले 3 साल में 75 लाख नए गैस कनेक्शन और दिए जाएंगे।

Image credits: Getty

4- प्रधानमंत्री जन-धन योजना

प्रधानमंत्री जन-धन योजना 2014 में शुरू हुई। इसके तहत देश के हर परिवार को बैंकिंग सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। इस योजना में परिवार के दो सदस्य जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं।

Image credits: Getty

5- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

2020 में कोरोना के चलते लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति, प्रति महीने मुफ्त देने का फैसला किया। इससे देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है।

Image credits: Getty

6- प्रधानमंत्री आवास योजना

2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को 2 करोड़ घर देना है। सरकार घर बनाने में आर्थिक मदद करती है। योजना के तहत होम लोन के ब्याज में सब्सिडी दी जाती है।

Image credits: Getty

7- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपए सालाना प्रीमियम देकर आप 2 लाख तक का कवर पा सकते हैं। वहीं, जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 436 रुपए देकर 2 लाख का बीमा पा सकते हैं।

Image credits: Getty

8- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 3 कैटेगरी में 10 लाख तक का लोन दिया जाता है। साथ ही बिजनेस बढ़ाने के लिए भी लोन की सुविधा दी जाती है।

Image credits: Getty

9- सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में शुरू हुई। इसमें 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर खुलता है। सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है।

Image credits: Getty

10- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

इसमें 40 साल तक की आयु वाले कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन दी जाती है। कम से कम 20 और अधिकतम 42 साल तक 55 रुपए से 200 रुपए तक मासिक अंशदान देना होता है।

Image credits: Wikipedia